Advertisment

Shahjahanpur News: राज्यरानी एक्सप्रेस से टकराई बाइक, ट्रेन का पायदान टूटा

शाहजहांपुर के कसरक रेलवे फाटक पर शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा टल गया जब एक बाइक अनियंत्रित होकर राज्यरानी एक्सप्रेस से जा भिड़ी। दुर्घटना में कोच का पायदान टूट गया, जबकि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

author-image
Ambrish Nayak
ट्रेन से टकराई बाइक

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

जिले के कसरक रेलवे फाटक पर शुक्रवार सुबह एक बड़ी दुर्घटना उस समय टल गई जब राज्यरानी एक्सप्रेस से एक बाइक टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फाटक पार करने की जल्दबाजी में बाइक सवार फिसल गया और बाइक सीधे ट्रेन की चपेट में आ गई।

हादसे में ट्रेन के एक कोच का पायदान क्षतिग्रस्त हो गया जबकि बाइक पूरी तरह टूट गई। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तत्काल क्षतिग्रस्त पायदान की मरम्मत की।

करीब 15 मिनट तक ट्रेन घटनास्थल पर रुकी रही, जिससे अप लाइन पर यातायात प्रभावित रहा। मरम्मत के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। हादसे में किसी यात्री को चोट नहीं आई, जिसे राहत की बात मानी जा रही है। स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन से फाटक पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : गोशाला परिसर में विकसित होगा छह हेक्टेयर में बनेगी सुंदर पिकनिक स्पॉट

Advertisment

यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : गन्ने की फसल में पायरिला व चोटी बेधक कीट का प्रकोप, किसानों के लिए एडवाइजरी जारी

Advertisment
Advertisment