एक्सपोजर विजिट के तहत दिल्ली पहुंचे उत्तर प्रदेश के बच्चे। Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
कंपोजिट विद्यालय अकर्रा रसूलपुर के छात्र अनंत कुमार को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत दिल्ली में विज्ञान की दुनिया देखने का अवसर मिला। अनंत ने जिले में सर्वश्रेष्ठ मॉडल बनाकर यह उपलब्धि हासिल की।
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में अनंत कुमार के मॉडल को शीर्ष पांच में चुना गया था, जिसके लिए उन्हें 3000 रुपये की राशि मिली थी। इसके बाद, उन्होंने जनपद स्तर पर अपने विज्ञान मॉडल का प्रदर्शन किया, जहां सभी ब्लॉकों से आए मॉडलों में से पांच को विजेता घोषित किया गया। इन विजेताओं को सरकार द्वारा टैबलेट प्रदान किए गए थे।
यह भी पढ़ें : Shahjahanpur News : आरटीई के चौथे चरण की lottery में 459 बच्चों का चयन, 18 आवेदन निरस्त
इन पांच विजेताओं में से शीर्ष दो मॉडल बनाने वाले छात्रों को राज्य स्तरीय एक्सपोजर विजिट के लिए चुना गया था। ब्लॉक ददरौल से अनंत कुमार और तिलहर ब्लॉक के निखिल कुमार का चयन इस विशेष यात्रा के लिए हुआ था। हालांकि, स्वास्थ्य कारणों से निखिल कुमार इस कार्यक्रम में भाग नहीं ले सके।
कंपोजिट विद्यालय अकर्रा रसूलपुर के अनंत कुमार ने अपनी शिक्षिका श्रुति शर्मा के साथ दिल्ली की यात्रा की। इस एक्सपोजर विजिट के दौरान अनंत ने 360 डिग्री प्रोजेक्टर आधारित शो देखा, जिसमें उन्हें ग्रहों और उनकी उत्पत्ति से संबंधित फिल्म देखने और समझने का मौका मिला।
यह भी पढ़ें : Shahjahanpur Police की बड़ी कार्रवाई, गौवध तस्करी में लिप्त तीन आरोपी गिरफ्तार
अगले दिन, अनंत और उनकी शिक्षिका राष्ट्रीय बाल भवन, नई दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्रीय बाल भवन के एक्वेरियम और वायु सेना के म्यूजियम का भ्रमण किया। उन्होंने बिरला तारामंडल में 3-डी प्रोग्राम भी देखा, जो ब्रह्मांड और उसकी उत्पत्ति पर आधारित था। इसके अतिरिक्त, उन्हें ब्रह्मांड और इसकी उत्पत्ति पर एक 2-डी शो भी देखने को मिला।
यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : रोडवेज बस की टक्कर से दंपति घायल, एंबुलेंस की लापरवाही से महिला की मौत
इस एक्सपोजर विजिट के प्रभारी अलीगढ़ डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता रितेश कुमार यादव थे। उन्होंने बच्चों और उनके शिक्षकों को इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रमाणपत्र प्रदान किए।