/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/30/AxfO2rf0Q9MooiVd0n1f.jpeg)
पुलिस बल तैनात Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुर,वाईबीएनसंवाददाता
जनपद में हुए सनसनीखेज गोलीकांड के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। सोमवार की रात चौक कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज मोहल्ले में हिस्ट्रीशीटर शेरू ने अपने साथियों के साथ मिलकर तीन सगे भाइयों – कमलेश, अखिलेश और जितेंद्र – पर तमंचे से फायरिंग कर दी थी। गंभीर रूप से घायल कमलेश की लखनऊ ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई, जबकि जितेंद्र का इलाज लखनऊ में जारी है। इस घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया है।
मृतक के परिजनों ने बुधवार को मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी जताते हुए बरेली मोड़ से राजघाट चौकी जाने वाले मार्ग पर जाम लगा दिया। परिजनों ने साफ तौर पर कहा कि जब तक मुख्य आरोपी शेरू समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका एनकाउंटर नहीं किया जाता और शेरू का मकान नहीं गिराया जाता, तब तक वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। प्रदर्शन के दौरान परिजनों के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : प्यार में धोखा शाहजहांपुर में युवती पानी की टंकी पर चढ़ी, प्रेमी की शादी रुकवाने की मांग
घटना के बाद अखिलेश की तहरीर पर पुलिस ने शेरू, रामकिशोर, रामनिवास, सुमित और एक अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है, लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल क्षेत्र में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : बिहार के युवक ने शाहजहांपुर में की आत्महत्या, फांसी लगाने से पहले वीडियो बनाया , भाभी को भेजा,
यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : सांड से टकराई बाइक, मां की मौत, बेटा घायल , शाहजहांपुर में दर्दनाक सड़क हादसा