Advertisment

Shahjahanpur News : गंगा एक्सप्रेसवे से चमकेगा शाहजहांपुर, रचेगा विकास का नया इतिहास

शाहजहांपुर का नाम एक ऐतिहासिक पृष्ठ पर दर्ज होने जा रहा है । 2 मई दिन गुरुवार सुबह 9:45 से 10:30 बजे तक गगनभेदी गर्जना के साथ भारतीय वायुसेना के अदम्य साहस और शौर्य का सजीव प्रदर्शन गंगा एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर देखने को मिलेगा।

author-image
Harsh Yadav
गंगा एक्सप्रेसवे

गंगा एक्सप्रेसवे Photograph: (इंटरनेट मीडिया )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

जनपद के  नाम एक ऐतिहासिक पृष्ठ पर दर्ज होने जा रहा है। 2 मई  दिन गुरुवार सुबह  9:45  से  10:30 बजे तक 3 मई   को रात मे गगनभेदी गर्जना के साथ भारतीय वायुसेना के अदम्य साहस और शौर्य का सजीव प्रदर्शन गंगा एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर देखने को मिलेगा।भारतीय वायुसेना के अत्याधुनिक लड़ाकू विमान ग्राम पेरू के पास निर्मित हवाई पट्टी पर उतरेंगे,और यह क्षण पूरे उत्तर भारत में गौरव और रोमांच का संदेश फैलाएगा।यह आयोजन न केवल सैन्य सामर्थ्य का परिचायक होगा, बल्कि गंगा एक्सप्रेसवे की रणनीतिक महत्ता को भी राष्ट्रीय मंच पर स्थापित करेगा

यह भी पढ़ें:-

युद्धस्तर पर जारी हैं तैयारियाँ — मंडलायुक्त के नेतृत्व में समन्वय बैठक

Advertisment

आज मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल के नेतृत्व में जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और भारतीय वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में गंगा एक्सप्रेसवे हवाई पट्टी पर उच्चस्तरीय समन्वय बैठक आयोजित की गई।बैठक में सुरक्षा प्रबंधों, वीआईपी मूवमेंट, यातायात नियंत्रण, आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं, विद्युत आपूर्ति,पेयजल व्यवस्था तथा स्वच्छता अभियान पर बारीकी से समीक्षा की गई।हर विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि किसी भी स्तर पर चूक न हो।सभी तैयारियाँ युद्धस्तर पर चल रही हैं।मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन को दृष्टिगत रखते हुए हर एक पहलू को अत्यंत भव्य, सुसंगठित और अनुशासित ढंग से पूर्ण किया जा रहा है।हवाई पट्टी से लेकर वीआईपी गैलरी तक की सज्जा,जनता की सुविधा हेतु पार्किंग व्यवस्था, बैठने की समुचित व्यवस्थ,सभी कार्य निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:Lucknow News: झोपड़ियों में धधकी लपटें, राख में दबीं जिंदगियां, कब जागेगा सिस्टम?

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि.....

Advertisment

"2 मई का दिन शाहजहाँपुर के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा।भारतीय वायुसेना के जाँबाज़ योद्धाओं का शौर्य हम सबके लिए गौरव और प्रेरणा का विषय बनेगा।यह आयोजन जिले के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी भी है और सम्मान भी।जिला प्रशासन ने हर स्तर पर तैयारी सुनिश्चित कर ली है।विद्युत आपूर्ति निर्बाध रहेगी, स्वास्थ्य सेवाएँ चौकस रहेंगी, पुलिस बल मुस्तैदी से तैनात रहेगाजनसहभागिता को देखते हुए यातायात व्यवस्था भी सुव्यवस्थित रहेगी।हम चाहते हैं कि हर नागरिक इस अविस्मरणीय क्षण का साक्षी बने,गर्व महसूस करे और पूरे अनुशासन तथा संयम के साथ इस ऐतिहासिक घड़ी का स्वागत करे।हर छोटी से छोटी व्यवस्था पर सतत निगरानी रखी जा रही है।हमारे लिए यह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जिले की प्रतिष्ठा से जुड़ा गौरवपूर्ण अवसर है।"

यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : गरीबी को हराकर चमकी आकांक्षा की प्रतिभा, एडीएम ने किया सम्मानित

जनता से विशेष अपील:

Advertisment

प्रशासन ने जिलेवासियों से अपील की है कि समय से पहले कार्यक्रम स्थल पर पहुँचें,यातायात नियमों का पालन करें,प्रशासन के निर्देशों का सम्मान करें,
और इस ऐतिहासिक पल को गरिमा के साथ यादगार बनाएं।

यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में नर्स ने की आत्महत्या, एसपी ने किया निरीक्षण

Advertisment
Advertisment