Advertisment

शाहजहांपुर को शिक्षा की ऐतिहासिक सौगात, मुमुक्षु आश्रम को स्वामी शुकदेवानंद राजकीय विश्वविद्यालय की मिली मंजूरी

योगी सरकार की कैबिनेट ने शाहजहांपुर को बड़ी सौगात दी है। मुमुक्ष आश्रम ट्रस्ट की इकाइयों को उच्चीकृत कर स्वामी शुकदेवानंद राजकीय विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी मिल गई है।

author-image
Ambrish Nayak
11

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में शाहजहांपुर को बड़ा शैक्षणिक तोहफा मिला। सरकार ने मुमुक्षु आश्रम ट्रस्ट की भूमि और भवन राज्य सरकार को हस्तांतरित कर स्वामी शुकदेवानंद राजकीय विश्वविद्यालय की स्थापना का निर्णय लिया है।

1 अरब 8 करोड़ 3 लाख की भूमि सरकार को

बैठक के बाद वित्त मंत्री एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मीडिया को बताया कि मुमुक्षु आश्रम की विभिन्न इकाइयों की भूमि और भवन, जिनकी कुल कीमत 1 अरब 8 करोड़ 3 लाख रुपये है, जो अब राज्य सरकार की होगी। इन्हीं परिसरों पर नया राजकीय विश्वविद्यालय आकार लेगा।

शिक्षा के साथ क्षेत्र का विकास

विश्वविद्यालय बनने से शाहजहांपुर और आसपास के जिलों के हजारों छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर मिलेंगे। अब उन्हें स्नातकोत्तर, शोध और व्यावसायिक कोर्सेज के लिए लखनऊ, इलाहाबाद या दिल्ली जाने की जरूरत नहीं होगी। विशेषज्ञों का मानना है कि विश्वविद्यालय की स्थापना से न केवल शिक्षा स्तर ऊँचा होगा बल्कि क्षेत्र में शैक्षणिक माहौल भी विकसित होगा। इससे रोजगार के अवसर, शोध गतिविधियाँ और स्थानीय स्तर पर निवेश की संभावनाएँ भी बढ़ेंगी।

6176957781572175533
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज सहित मुमुक्षु शिक्षा संकुल की सभी शिक्षण संस्थाओं में खुशी की लहर दौड़ गई। शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी उत्साह और उल्लास से झूम उठे तथा एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

Advertisment

इस अवसर पर कॉलेज के सचिव डॉ. अवनीश मिश्रा ने कहा कि शासन का यह कदम शाहजहांपुर के युवाओं के लिए शिक्षा और विकास के नए द्वार खोलेगा। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. आर.के. आजाद ने कहा कि यह निर्णय स्वामी चिन्मयानंद के अथक प्रयासों और समर्पण का ही परिणाम है। उपप्राचार्य प्रो. अनुराग अग्रवाल ने कहा कि शाहजहांपुर की उच्च शिक्षा को लेकर शासन का यह कदम अपने आप में ऐतिहासिक और अभूतपूर्व है।

शिक्षकों ने जताई खुशी

6176957781572175534
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

इस मौके पर कॉलेज के समस्त शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने इस निर्णय पर हर्ष और उल्लास व्यक्त करते हुए इसे जनपद के शैक्षणिक भविष्य के लिए मील का पत्थर बताया।

मौजूद रहे

इस दौरान प्रो. प्रभात शुक्ला, प्रो. मीना शर्मा, प्रो. अजीत सिंह चारग, प्रो. आलोक मिश्रा, प्रो. आदित्य कुमार सिंह, डॉ. आलोक सिंह, डॉ. शालीन कुमार सिंह, डॉ. नीलू कुमार, डॉ. कमलेश गौतम, डॉ. जयशंकर ओझा, डॉ. शिशिर शुक्ला, डॉ. आदर्श पांडेय, डॉ. अरुण कुमार यादव, डॉ. प्रमोद यादव, डॉ. संदीप अवस्थी, चंद्रभान त्रिपाठी, डॉ. मनोज अग्रवाल, अवनीश चौहान, राहुल तिवारी सहित कॉलेज का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।

Advertisment

यह भी पढ़ें:

एसएस कॉलेज के रुद्रांश को JNU में प्रवेश, प्राचार्य व प्रोफेसर को मिला इंटरनेशनल एजुकेशनिस्ट अवार्ड

कवि सम्मेलन: मुमुक्षु महोत्सव में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन, वीर और हास्य रस में सराबोर हुए श्रोता

मुमुक्षु महोत्सव 2025: श्री राम कथा से पूर्व निकली सनातन संत यात्रा का भव्य स्वागत

Advertisment
Advertisment
Advertisment