/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/02/6084827481782731966-2025-08-02-18-22-55.jpg)
Photograph: (shahjahanpur netwrk)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय के छात्र रुद्रांश त्रिवेदी ने शैक्षिक उत्कृष्टता का परिचय देते हुए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) नई दिल्ली में एमएससी इन मॉलिक्यूलर मेडिसिन कोर्स में प्रवेश प्राप्त किया है। रुद्रांश ने 8.57 सीजीपीए के साथ बीएससी बायोलॉजी (ऑनर्स) में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर विभाग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनके पिता कमलेश त्रिवेदी कॉलेज में अकाउंटेंट पद पर कार्यरत हैं। वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. आदर्श पाण्डेय ने बताया कि रुद्रांश ने मेहनत, लगन और अनुशासन के बल पर यह मुकाम हासिल किया है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/02/6084827481782731965-2025-08-02-18-25-07.jpg)
प्राचार्य व प्रोफेसर को अंतरराष्ट्रीय सम्मान
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) राकेश कुमार आज़ाद और एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कमलेश गौतम को इंटरनेशनल एजुकेशनिस्ट अवार्ड से नवाजा गया है। यह सम्मान उन्हें नेपाल के मॉडल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और बेसिक एजुकेशन मूवमेंट ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित ऑनलाइन समारोह में दिया गया। उन्हें यह सम्मान प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक शैक्षिक गतिविधियों में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया।
कॉलेज की इस दोहरी उपलब्धि पर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती, कॉलेज सचिव डॉ. ए. के. मिश्रा, उपप्राचार्य डॉ. अनुराग अग्रवाल, डॉ. प्रभात शुक्ल, डॉ. अजित सिंह चारग, झरना रस्तोगी, चंद्रभान त्रिपाठी समेत समस्त शिक्षक एवं कर्मचारियों ने बधाई दी।
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर में व्यापारियों ने नगर निगम कार्यालय का किया घेराव, सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा
Shahjahanpur News: स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर ADM प्रशासन ने की बैठक