/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/28/DjC2otvzUBgIGEDcC0U2.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
उत्तर प्रदेश की राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय ICT प्रतियोगिता 2024-25 में शाहजहांपुर जनपद की अभूतपूर्व उपलब्धि सामने आई है। जिले के दो शिक्षक माला सिंह प्राथमिक विद्यालय अजीजपुर जिग्नेरा ब्लॉक ददरौल और विवेक कुशवाहा प्राथमिक विद्यालय दहेना ब्लॉक जलालाबाद का राज्य स्तर पर चयन हुआ है।
यह पहला अवसर है जब जनपद शाहजहांपुर से एक साथ दो शिक्षकों को राज्य स्तरीय ICT मंच पर सम्मानित किया गया है। यह उपलब्धि जिले के शैक्षिक परिदृश्य में मील का पत्थर मानी जा रही है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/28/0RrFwJTk99f7HNvo1ATT.jpg)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता ने इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा "यह हम सबके लिए अत्यंत गर्व का क्षण है कि शाहजहांपुर से पहली बार दो शिक्षक राज्य स्तरीय ICT मंच पर चयनित हुए हैं। यह उपलब्धि जिले में नवाचार आधारित शिक्षण की दिशा में हो रहे कार्यों की पुष्टि करती है। मैं माला सिंह व विवेक कुशवाहा को इस उपलब्धि के लिए हृदय से बधाई देती हूँ। उनकी यह सफलता अन्य शिक्षकों को भी प्रेरणा देगी।"
गाँव की क्लास से डिजिटल मंच तक
ददरौल के एक छोटे से प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत माला सिंह ने कठिन परिस्थितियों में भी तकनीकी दक्षता को अपनाया और बच्चों की सीखने की प्रक्रिया को आकर्षक व प्रभावी बनाया। उनका फोकस डिजिटल टूल्स, एनिमेटेड लर्निंग, वर्चुअल क्विज़ और इंटरेक्टिव प्रेजेंटेशन पर रहा।
माला सिंह कहती हैं मैंने हमेशा यह प्रयास किया कि तकनीक बच्चों के लिए बोझ नहीं बल्कि उनका साथी बने। मेरी कोशिश रही कि ग्रामीण परिवेश के बच्चों को वही डिजिटल अवसर मिलें जो किसी बड़े शहर के बच्चों को प्राप्त होते हैं। राज्य स्तर पर चयन मेरे विद्यालय और बच्चों की जीत है। ब्लॉक के लिए गर्व की बात है।
शिक्षा में तकनीक के सशक्त प्रयोगकर्ता
विवेक कुशवाहा ने ICT के माध्यम से शिक्षण को बच्चों के अनुभव से जोड़कर अधिक संवादात्मक और परिणामोन्मुख बनाया। शिक्षण में तकनीक को आत्मसात करना समय की माँग है। मुझे खुशी है कि मेरा कार्य इस मंच तक पहुँचा और सराहना मिली।
शिक्षकों के सम्मान से जिले में खुशी की लहर
इस उपलब्धि से जिले भर के शिक्षकों और शिक्षाधिकारियों में उत्साह है। डाइट शाहजहांपुर व विभिन्न ब्लॉकों के शिक्षकों ने इन दोनों चयनित शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News :खेल प्रशिक्षक बनना है? जानिए शाहजहांपुर में कहां और कैसे करें आवेदन
शाहजहांपुर में बदलेगा मौसम, 31 मई को आंधी-बारिश का अलर्ट- जानिए किसानों के लिए क्या है सलाह
Shahjahanpur News: दो साल जेल की सलाखों के पीछे काटे, अब न्यायालय ने कहा– अनंगपाल निर्दोष है