/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/08/T1iPE3hAm0TcRZfByMx1.jpg)
डेढ़ लाख की नकदी समेत घरेलू सामान जलकर राख Photograph: ( वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता
जनपद के परौर क्षेत्र के गांव आश्रम में ईद के मौके पर उस समय मातम पसर गया जब एक झोपड़ी में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई। तेज लपटों ने देखते ही देखते पूरी झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में डेढ़ लाख रुपये की नकदी समेत सोने-चांदी के जेवरात और घरेलू सामान जलकर राख हो गया। हादसे के दौरान झोपड़ी में सो रहे बच्चों को मोहल्ले वालों ने बड़ी मुश्किल से सुरक्षित बाहर निकाला।जानकारी के मुताबिक, रविवार दोपहर के समय नफीस अहमद के घर में खाना बनाया जा रहा था। इसी दौरान गैस सिलेंडर से गैस लीक हो गई और अचानक आग लग गई। उस समय घर पर नफीस के भाई मोहम्मद उमर मौजूद थे। आग की सूचना मिलते ही मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालने में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद बच्चों को बाहर निकाला गया।
इस बीच आग ने पूरी झोपड़ी को चपेट में ले लिया। स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया और डायल 112 को सूचना दी। कुछ ही देर में पीआरवी टीम मौके पर पहुंची और थानाध्यक्ष परौर को घटना से अवगत कराया। पूर्व प्रधान मसरुर अहमद ने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल को भी सूचना दी गई है।मोहम्मद उमर ने बताया कि नफीस अहमद किसी काम से बरेली गए थे। घर में मकान बनवाने के लिए एक लाख चालीस हजार रुपये नकद रखे थे, जो पूरी तरह जल गए। इसके अलावा सोने-चांदी के जेवरात, कपड़े और खाने-पीने का सामान भी आग की भेंट चढ़ गया।ईद की तैयारियों में जुटा परिवार अचानक इस हादसे से गहरे सदमे में है। मोहल्ले में भी मातम का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग की है।
यह भी पढ़ें:-
Breaking News: शाहजहांपुर के बण्डा में महिला की ईंट मारकर हत्या
शाहजहांपुर : फर्जी सीबीआई बनकर किया डिजिटल अरेस्ट, एक करोड़ दो लाख वसूले
शाहजहांपुर न्यूज: हाईवे पर अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, खंती में गिरने से बाइक सवार की मौत
शाहजहांपुर में पुलिस पर अभद्रता का आरोप, धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता