Advertisment

Shahjahanpur News : तेज रफ्तार टैंकर से कुचलकर बाइक सवार किशोर की दर्दनाक मौत, एक गंभीर रूप से घायल

शाहजहांपुर के अल्हागंज थाना क्षेत्र के ग्राम गोरा महुआ के पास बरेली फर्रुखाबाद हाइवे पर तेजरफ्तार टैंकर ने बाइक में भीषण चक्कर मार दी। जिससे एक बाइक सवार युवक की कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई और एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।

author-image
Harsh Yadav
अल्हागंज थाना

अल्हागंज थाना Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता 


जनपद में एक सड़क हादसे में तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिसमें एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा अल्हागंज थाना क्षेत्र के ग्राम गोरा महुआ गॉड के पास बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे पर हुआ।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवक बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि वे किसी कार्य से जलालाबाद गए हुए थे। जैसे ही वे हाईवे पर पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार टैंकर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार अनिल कुमार उर्फ सेंटी (16 वर्ष), पुत्र टोडीलाल निवासी गोरा महुआ की मौके पर ही मौत हो गई। अनिल का शव बुरी तरह कुचल गया था। हादसे में दूसरा युवक गौरव पुत्र कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत जिला अस्पताल शाहजहांपुर भेजा गया।

हादसे की सूचना मिलते ही जिला पंचायत सदस्य अभिषेक सिंह मौके पर पहुंचे और अल्हागंज पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया है। हालांकि, टैंकर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर है। क्षेत्रीय लोगों ने प्रशासन से टैंकर चालक को शीघ्र गिरफ्तार करने और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

यह भी पढ़ें:-

Advertisment

शाहजहांपुर न्यूज: पुलिस पर जानलेवा हमला करने के दोषी को 8 साल की सजा, छह हजार जुर्माना

Shahjahanpur News: हरदोई के चोर का शाहजहांपुर में पर्दाफाश: तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

हॉकी में शाहजहांपुर की शानदार जीत, जानिए कैसे खिलाड़ियों को मिलेगी सरकारी मदद

Advertisment

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, दर्जनों घायल, 21 पर केस दर्ज

Advertisment
Advertisment