/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/20/Rz713kicBnJBd9OTLuFe.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता
जिले में नवागत अपर जिला अधिकारी (एडीएम) रजनीश मिश्रा ने मंगलवार को अपना कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ पहली परिचयात्मक बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक कार्यप्रणाली को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने पर जोर दिया।
एडीएम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध और प्रभावी समाधान प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई की प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी व जवाबदेह बनाया जाएगा। ताकि लोगों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें। बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे अपने कार्यों में पारदर्शिता रखें और किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासनिक कामकाज में तकनीकी संसाधनों का समुचित उपयोग किया जाएगा जिससे जनता को लाभ मिल सके।
एडीएम मिश्रा ने कर्मचारियों से अपेक्षा जताई कि वे जनहित के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे और जनता के प्रति संवेदनशीलता का परिचय देंगे।
कर्मचारियों से किया संवाद
बैठक के दौरान कर्मचारियों ने भी अपने सुझाव और समस्याएं साझा कीं, जिन पर एडीएम ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि एक बेहतर प्रशासनिक माहौल सभी के सहयोग से ही संभव है।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News: गली में मकान, मोहल्ले में तकरार -SDM पहुंचे सुलह कराने