/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/20/eQbWSsMgq8wiNA2etK5V.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
छात्रों के समग्र विकास और उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए राज्य सरकार ने एक नई पहल की है। अब ब्लॉक स्तर पर करियर काउंसलर्स की नियुक्ति की जाएगी। ये काउंसलर्स ब्लॉक अंतर्गत आने वाले माध्यमिक विद्यालयों में नियमित रूप से ऑन साइट करियर परामर्श सत्र का आयोजन करेंगे। इन सत्रों में छात्रों को रुचि आधारित मार्गदर्शन, लक्ष्य निर्धारण, और व्यावसायिक अवसरों की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही छात्रों में आत्मविश्वास, क्षमता की पहचान और दीर्घकालिक योजना बनाने की आदत भी विकसित की जाएगी।
करियर काउंसलर्स, शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यालय प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर छात्रों के समग्र करियर निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। सरकार की इस योजना को यूनिसेफ के सहयोग से लागू किया जा रहा है जिसका उद्देश्य प्रदेश के सभी माध्यमिक विद्यालयों तक इसे पहुंचाना है। इस दिशा में सरकार ने कैरियर क्लब, कैरियर हब, अभिभावक-शिक्षक बैठकें और करियर मेलों की भी योजना बनाई है। इसे और प्रभावी बनाने के लिए शिक्षक संदर्शिका और विद्यार्थी गतिविधि पुस्तिका तैयार की गई है, जिन्हें मुद्रण उपरांत स्कूलों में वितरित किया जाएगा। पंख पोर्टल' की स्थापना भी इस कार्यक्रम का एक अभिन्न हिस्सा है जहां छात्र अपनी नामांकन संख्या से लॉगिन कर 500 से अधिक करियर विकल्प, कॉलेज प्रवेश प्रक्रियाएं, और छात्रवृत्ति योजनाएं देख सकते हैं। समग्र शिक्षा के अपर राज्य परियोजना निदेशक विष्णु कान्त पाण्डेय के अनुसार, यह पहल छात्रों को भविष्य की दिशा में सशक्त निर्णय लेने योग्य बनाएगी।सरकार का उद्देश्य है कि इस छात्र-केंद्रित शिक्षा सुधार कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश का हर छात्र न केवल पढ़ाई में दक्ष हो, बल्कि अपने भविष्य को लेकर सजग और आत्मनिर्भर भी बन सके।
यह भी पढ़ें:
मधुमक्खी दिवस पर विशेषः मौन पालन करिए, शहद उत्पादन को सरकार दे रही 40 फीसदी अनुदान