/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/15/bMkzxMLwCQiH7pcQoICR.jpg)
स्वजन ने लगाया हत्या का आरोप Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
जनपद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है,जहाँ एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान हरदोई जिले के शाहबाद कस्बे की रहने वाली 28 वर्षीय नाजनीन के रूप में हुई है। जिसकी शादी एक साल पहले सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र के पसगवां निवासी तौसीफ से हुई थी।
नाजनीन के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसके पति और ससुराल पक्ष के अन्य सदस्य दहेज की मांग को लेकर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। पति तौसीफ आए दिन 5 से 10 हजार रुपए की मांग करता था, साथ ही मोटरसाइकिल की फरमाइश भी की जा रही थी। कई बार परिजन उसकी मांगें पूरी करते रहे, लेकिन प्रताड़ना का सिलसिला नहीं रुका।
जब आई नाजनीन की आखिरी कॉल:
सोमवार को नाजनीन ने आखिरी बार अपनी मां को फोन किया और डर भरे स्वर में कहा,अम्मी जल्दी आ जाओ, ये लोग मुझे मार डालेंगे। यह कॉल उसकी आखिरी पुकार बन गई। जब उसकी मां बेटी की ससुराल पहुँची, तो दरवाजा खुला था और घर के लोग भागते हुए दिखाई दिए। नाजनीन कमरे में दीवार के पास मृत अवस्था में पाई गई, उसके गले में फंदा था। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की जा रही है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
यह मामला एक बार फिर दहेज प्रथा और महिलाओं के प्रति हिंसा की भयावहता को उजागर करता है। पुलिस जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि नाजनीन की मौत आत्महत्या थी या साजिशन हत्या।
यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : भाई के तिलक समारोह के लिए टेंट लेने जा रहे युवक की ट्रैक्टर पलटने से मौत