Advertisment

Shahjahanpur News : ताऊ को हत्या में फंसाने के लिए मानसिक दिव्यांग को जिंदा जलाया, पुलिस ने किया राजफाश

शाहजहांपुर के तिलहर कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे के किनारे खेत में मिले जले हुए शव के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। यह हादसा नहीं, बल्कि ताऊ को हत्या में फंसाने के लिए रची गई साजिश निकली। पुलिस ने घटना का राजफाश करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया

author-image
Harsh Yadav
आरोपी पहचान कुलदीप

आरोपी पहचान कुलदीप Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

जनपद के तिलहर कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे के किनारे खेत में मिले जले हुए शव के मामले में पुलिस ने बड़ा राजफाश किया है। यह हादसा नहीं, बल्कि शराब पीकर एक युवक द्वारा अपने ताई को फंसाने के लिए साजिश के तहत की गई हत्या का मामला निकला। पुलिस ने मामले में आरोपी कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : जिला कारागार की चारदीवारी में गूंजे बाबा साहब के विचार


गिरफ्तार आरोपी कुलदीप, ग्राम नगरिया (तालुका गोपालपुर) निवासी है और फूलचंद का बेटा है। वह पिछले 6 वर्षों से हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में एक कंपनी में मजदूरी कर रहा था। कुलदीप 31 मार्च को हरिद्वार से निकला और 1 अप्रैल को अपने मामा के घर मीरानपुर कटरा आया। 8 अप्रैल को वह तिलहर पहुंचा, जहां उसने अपने ताऊ से जमीन के पुराने विवाद को लेकर बातचीत करने की योजना बनाई थी।

यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : सड़ी कॉफी पीकर किशोर बीमार, बीजेपी नेता ने डीएम से की कार्रवाई की मांग

Advertisment


नगरिया मोड़ के पास उतरने के बाद कुलदीप की नजर एक मंदबुद्धि युवक पर पड़ी। उसने युवक को शराब पिलाने का लालच दिया और उसे नेशनल हाईवे के पास एक खेत में ले गया। शराब पीने के दौरान युवक ने अपनी शर्ट और जूते उतार दिए और पराली पर लेट गया। इसी दौरान कुलदीप ने सिगरेट पीने के लिए माचिस जलाई और गलती से जलती तीली पराली पर गिर गई, जिससे आग लग गई और युवक की जलकर मौत हो गई।

यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : कोलकाता में गंगा की लहरों में समा गए शाहजहांपुर को दो सगे भाई, शोक में डूबी मधुवन कालोनी


हड़बड़ाए कुलदीप ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों को बताया कि उसके ताऊ ने युवक को जलाया है। इतना ही नहीं, उसने 112 नंबर पर कॉल कर झूठी सूचना दी कि उसके ताऊ और कुछ अज्ञात लोगों ने उससे और उसके दोस्त संदीप (मेरठ निवासी) से मारपीट कर पैसे लूट लिए और संदीप को आग लगा दी।कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने पूछताछ और सबूतों के आधार पर पूरे मामले का खुलासा कर दिया है। अब आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : बच्चों ने स्वरचित रचनाओं से जीता सबका दिल, 'बदलता बेसिक' की झलक

Advertisment
Advertisment