/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/27/jcb-2025-06-27-16-12-00.png)
बुलडोजर से गिराया गया अवैध निर्माण Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । लखनऊ-पलिया हाईवे के चौड़ीकरण और ओवरब्रिज निर्माण कार्य के तहत खुटार कस्बे के मैलानी रोड स्थित दो मकानों पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों की मौजूदगी में एक नवनिर्मित मकान को जेसीबी से ढहा दिया गया, जबकि दूसरे मकान को खाली करने के लिए पांच दिन की मोहलत दी गई है।एनएचएआई के अवर अभियंता (जेई) यशवंत सिंह, नायब तहसीलदार जगतमोहन जोशी, भूमि अधिग्रहण अधिकारी कार्यालय के अमीन अभिषेक कुमार व पुलिस बल मौके पर पहुंचे। लखीमपुर के कस्बा मैलानी निवासी अमित सहगल का मकान बंद मिला जबकि गोला के विकास चौराहा निवासी रतन रस्तोगी अपने मकान में मौजूद थे। प्रशासन ने बताया कि दोनों मकान हाईवे की अधिग्रहित भूमि पर बने हैं और ओवरब्रिज निर्माण में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं।
नायब तहसीलदार ने बताया कि दोनों मकान मालिकों को पांच माह पूर्व नोटिस जारी किया गया था लेकिन निर्धारित समय में निर्माण नहीं हटाया गया। इसके बाद बुधवार को कार्रवाई की गई। बंद पड़े अमित सहगल के मकान को जेसीबी से गिरा दिया गया, जबकि मौके पर मौजूद रतन रस्तोगी ने मकान खुद तोड़ने के लिए एक सप्ताह की मोहलत मांगी। अधिकारियों ने उन्हें पांच दिन की मोहलत देते हुए चेतावनी दी कि तय समय सीमा में मलबा नहीं हटाया गया तो प्रशासन स्वयं जेसीबी से कार्रवाई करेगा।अमित सहगल नोएडा में नौकरी करते हैं। उनका पक्ष जानने के लिए कॉल की गई, लेकिन उनका मोबाइल बंद मिला। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निर्माण कार्य में किसी भी तरह की बाधा अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें:-
Breaking News: शाहजहांपुर में दिनदहाड़े फायरिंग, युवक को मारी गोली, हालत नाजुक
डॉक्टर बना 'नकली नोटों' का उस्ताद, लग्जरी कार में छापता था नोट– शाहजहांपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश
Shahjahanpur News : हाईवे पर अवैध वसूली करते समय शाहजहांपुर पुलिस ने दबोचे कार सवार