/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/16/gWg2kP1PXoOBk6UjVtyk.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
अवैध रूप से संचालित हो रही डबल टेकर बसों पर एआरटीओ शांति भूषण पांडेय ने सख्ती दिखाई है। गुरुवार को उन्होंने बरेली रोड स्थित रायन स्कूल के पास चेकिंग अभियान चलाकर तीन डबल टेकर बसों को पकड़ लिया। जांच में फिटनेस और परमिट संबंधित गंभीर खामियां पाए जाने पर बसों का चालान कर उन्हें सीज कर लिया गया।
चेकिंग के दौरान दो बसों को मौके पर ही रोककर थाने भिजवाया गया, जबकि तीसरी बस को बाद में सीज किया गया। इस कार्रवाई में लाखों रुपये का चालान वसूला गया। एआरटीओ ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है, ऐसे में बिना अनुमति और फिटनेस के संचालित हो रही बसों के खिलाफ कार्रवाई जरूरी थी। बसों में यात्रा कर रहे यात्रियों को असुविधा न हो, इसके लिए परिवहन विभाग ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर ही रोडवेज की बसें मंगाईं और सभी यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
एआरटीओ शांति भूषण पांडेय ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने अवैध वाहनों के संचालकों को चेतावनी दी कि यदि बिना अनुमति व नियमों के विरुद्ध संचालन किया गया, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News : एसपी ने कार्यालय से बाहर आकर सुनीं वृद्ध महिला की शिकायत, तत्काल समाधान
Shahjahanpur News: पुलिस लाइन पहुंचे एसपी, रिक्रूट आरक्षियों की ट्रेनिंग और रहन-सहन का लिया जायजा