शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
भाजपा ने OBC समाज को साधने के लिए रानी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती को खास अंदाज में मनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए 19 से 31 मई तक का विशेष कार्यक्रम जारी किया गया है। जिसके तहत नदियों और घाटों की साज-सज्जा, आरती
कार्यक्रमों की रूपरेखा
सुरेश राणा ने बताया कि इस अभियान के तहत निम्नलिखित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे
- 19 और 20 तारीख को महाविद्यालय और इंटर कॉलेज हेतु कार्यक्रम
- 21 और 22 तारीख को जिला संगोष्ठी का कार्यक्रम
- 23 और 24 तारीख को घाट सजा एवं नदी आरती का कार्यक्रम
- 24 तारीख को प्रदर्शनी का कार्यक्रम
- 25 और 26 तारीख को विधानसभा सम्मेलन
- 27 और 28 तारीख को पंचायत प्रतिनिधि जिला सम्मेलन
- 29 और 30 तारीख को नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत स्तर पर कार्यक्रम
के साथ घाटों पर आरती के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है। 24 मई को भाजपा कार्यालय स्थित रेती शाहजहांपुर में उनकी स्मृति में एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन होगा जिसमें रानी अहिल्याबाई के जीवन और उनके भारतीय संस्कृति के प्रति किए गए योगदान को विस्तार से दर्शाया जाएगा।
प्रदर्शनी में खासतौर पर अहिल्याबाई होल्कर द्वारा अपने शासनकाल में करवाए गए कुओं और जलसाईयों के निर्माण पर भी प्रकाश डाला जाएगा जिससे जनता को जलसुविधा मिली। कार्यक्रम के दौरान भाजपा संगठन प्रभारी सुरेश राणा ने बताया कि यह आयोजन जनता के लिए खुलेगा और सभी से इसमें भाग लेने की अपील की गई है।
कार्यक्रम के दौरान जब YBN के संवाददाता ने भाजपा संगठन प्रभारी सुरेश राणा से तीखा सवाल दागा -भाजपा एक ओर नारी सशक्तिकरण की बात करती है और दूसरी ओर आपकी पार्टी के ही नेता भारतीय सेना की अधिकारी सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हैं, इसे आप कैसे देखते हैं?...तो राणा जी के चेहरे के भाव एक पल में बदल गए। पहले तो उन्होंने सवाल को अनसुना करने की कोशिश की, फिर धीरे से राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देकर बात को घुमाने लगे और मौके से धीरे-धीरे खिसकते नज़र आए। ऐसा प्रतीत हुआ जैसे सवाल नहीं, कोई बम गिरा हो और नेता जी कूटनीति की ढाल लेकर "सुरक्षित निकास द्वार" की तलाश में लग गए हों। सवाल तीखा था और जवाब गोल-मोल। पत्रकारों की नजर में राणा जी की चुप्पी खुद में बहुत कुछ बोल गई। वहीं जब उनसे पूछा गया कि रानी अहिल्याबाई होल्कर को लेकर सरकार भविष्य में कोई योजना लाएगी या नहीं तो उन्होंने फिर वही 'मौन व्रत' धारण कर लिया साथ ही सरकार द्वारा अहिल्याबाई होल्कर को लेकर भविष्य में कोई नई योजना लाने के सवाल पर भी उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
इस दौरान सांसद अरुण सागर, जिलाध्यक्ष केसी वर्मा, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, निगोही विधायक सलोना कुशवाहा और ददरौल विधायक अरविन्द सिंह भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News: गुर्दा और दिल का रोगी बना रहा हाई ब्लड प्रेशर, एलोपैथिक, आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक विशेषज्ञों ने यह बताए बचाव के उपाय
Shahjahanpur News: 15 साल से इंतजार कर रहे शिक्षकों ने वित्त मंत्री को सौंपा मांगपत्र, जानिए क्या है उनकी चार बड़ी मांगे
Shahjahanpur में झुलसा देने वाली गर्मी, पारा 39 के पार, जानिए लू से बचने के लिए डाक्टर ने क्या दी सलाह
Agriculture: "राइस किंग" शाहजहांपुर की बादशाहत बरकरार, बेहतर चावल उत्पादन से प्रदेश में फिर बना सिरमौर