Advertisment

Shahjahanpur News: सेट पर पहुंचे Bollywood actor सौरभ दुबे बोले- यह कहानी सबसे अलग

शाहजहांपुर में फिल्म 'श्री' की शूटिंग के लिए बॉलीवुड कलाकार सौरभ दुबे शहर पहुंचे। सनातन संस्कृति पर आधारित इस फिल्म में वह संत की भूमिका निभा रहे हैं। इस दौरान कहा फिल्म दर्शकों के लिए एक अनूठा अनुभव होगी और युवाओं को अपने दिल की आवाज सुनने की सलाह दी।

author-image
Ambrish Nayak
फिल्म श्री शूटिंग सौरभ दुबे

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता 

बॉलीवुड फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में अपनी दमदार अदाकारी से पहचान बना चुके अभिनेता सौरभ दुबे बुधवार  को फिल्म 'श्री' की शूटिंगके सिलसिले में शाहजहांपुर पहुंचे। तेरे नाम, भूल भुलैया और हालिया चर्चित फिल्म एनिमल में भी अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके सौरभ दुबे इस बार एक संत के किरदार में नजर आएंगे।

फिल्म 'श्री' सनातन संस्कृति और मूल्यों पर आधारित है, जिसे जंबोरी फिल्म प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनाया जा रहा है। फिल्म के विषय में जानकारी देते हुए सौरभ दुबे ने बताया कि यह कहानी उनके अब तक के करियर में सबसे अलग और गहरी है। उन्होंने कहा दर्शक इस फिल्म को जरूर पसंद करेंगे, क्योंकि इसका विषय आम फिल्मों से हटकर है। उन्होंने फिल्म के निर्माता सुभाष शुक्ला और निर्देशक अनुगा खंडेलवाल की सराहना करते हुए कहा कि, इन दोनों की हिम्मत और दृष्टिकोण को सलाम है कि इन्होंने इतने भावनात्मक और विचारोत्तेजक विषय पर फिल्म बनाने का साहस किया।

अपने दिल की सुननी चाहिए: सौरभ दुबे

लखनऊ निवासी सौरभ दुबे ने बताया कि वह पिछले 35 वर्षों से फिल्मी दुनिया में सक्रिय हैं और अनेक भूमिकाओं को निभा चुके हैं। हालांकि, उनका मानना है कि फिल्म 'श्री' की कथा उनकी अब तक की भूमिकाओं से सर्वथा भिन्न और अधिक गूढ़ है। जब युवाओं को संदेश देने की बात आई तो सौरभ ने बेबाकी से कहा, संदेश फ्री का होता है, इसलिए लोग एक कान से सुनकर दूसरे से निकाल देते हैं। लेकिन मेरा मानना है कि हमें अपने दिल की सुननी चाहिए, न कि दिमाग की, क्योंकि इच्छाओं का कोई अंत नहीं होता। दिमाग इन इच्छाओं के पीछे भागता है और जीवन को एक घनचक्कर बना देता है। उन्होंने आगे कहा हमें अपने काम को पूजा की तरह करना चाहिए, ठीक उसी तरह जैसे हम मंदिर में जाकर ईश्वर को समर्पण करते हैं। अपने कर्मों को ईश्वर को समर्पित करके ईमानदारी से बेहतर कार्य करना ही सच्ची भक्ति है। बाकी सब ईश्वर के हाथ में है, और वह सभी के लिए अच्छा ही करता है।

फिलहाल, शाहजहांपुर में फिल्म 'श्री' की शूटिंग जोरों पर चल रही है और स्थानीय लोग भी उत्सुकता से इसके निर्माण को देख रहे हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : 24 को किसान बैठक, कृषकों और अधिकारियों को आमंत्रण

Advertisment
Advertisment