Advertisment

Shahjahanpur News: चयनित आरक्षियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाने के लिए लखनऊ रवाना करने से पूर्व पुलिस अधीक्षक ने की ब्रीफिंग

आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अंतर्गत शाहजहाँपुर से चयनित अभ्यर्थियों को 15 जून को लखनऊ में आयोजित भव्य कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर परमा. मुख्यमंत्री स्वयं चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।

author-image
Harsh Yadav
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा एक ब्रीफिंग सत्र का आयोजन

पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा एक ब्रीफिंग सत्र का आयोजन Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता जनपद में  आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अंतर्गत जनपद शाहजहाँपुर से चयनित अभ्यर्थियों को 15 जून को लखनऊ में आयोजित भव्य कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर भारत सरकार के मा. गृह मंत्री तथा उत्तर प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री स्वयं चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।

अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।
 Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )


इस आयोजन के सफल संचालन हेतु आज पुलिस लाइन शाहजहाँपुर में चयनित अभ्यर्थियों की लखनऊ यात्रा से पूर्व पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा एक ब्रीफिंग सत्र का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने चयनित अभ्यर्थियों, नामित पुलिस अधिकारियों, ड्यूटी पर तैनात कर्मियों, बस चालकों तथा अन्य सहयोगी स्टाफ को यात्रा की व्यवस्था, सुरक्षा मानकों, अनुशासन एवं समयबद्ध संचालन से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।

चयनित अभ्यर्थियों की लखनऊ यात्रा
चयनित अभ्यर्थियों की लखनऊ Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Advertisment


पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह अवसर उनके जीवन में नई जिम्मेदारी और देश सेवा के पथ पर प्रथम कदम है। उन्होंने अपेक्षा जताई कि सभी नवचयनित आरक्षी उत्तर प्रदेश पुलिस की गरिमा को ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण के साथ ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-

विश्व रक्तदाता दिवसः शाहजहांपुर में 40 लोगों ने किया रक्तदान, अफसर और एनसीसी कैडेट भी हुए शामिल

शाहजहांपुर में युवक ने पत्नी के शक से तंग आकर दे दी जान

शाहजहांपुर में सड़क हादसे में कथावाचक की मौत, परिवार में शोक की लहर

शाहजहांपुर में बाप-बेटे पर जानलेवा हमला, चली गोली, बाइक छोड़कर भागे

Advertisment
Advertisment