/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/14/evCccCGb43nGSO8KsFci.jpg)
रक्तदाता दिवस पर रक्तदान करते महादानी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक चला, जिसमें कुल 51 लोगों ने पंजीकरण कराया और 40 ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।रक्तदान शिविर में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी और एडीएम (राजस्व) अरविंद कुमार ने भी रक्तदान कर युवाओं को प्रेरित किया। दोनों अधिकारियों ने रक्तदान को जीवनदायिनी परंपरा बताया और आमजन से नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील की।ब्लड बैंक प्रभारी ने बताया कि शाहजहांपुर जिले में प्रतिदिन औसतन 30 से 40 यूनिट रक्त की आवश्यकता होती है, जिसमें O+ और B+ रक्त समूह की मांग सबसे अधिक रहती है। ऐसे में नियमित रक्तदान शिविर अहम भूमिका निभाते हैं।
विश्व रक्तदान दिवस पर रेड क्रॉस सोसायटी हुई सम्मानित
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/14/e13HhBfHjedAXv28mL01.jpg)
कार्यक्रम के दौरान रेड क्रॉस सोसायटी को रक्तदान क्षेत्र में सतत सेवा और जागरूकता प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान सोसायटी के सचिव डॉ. विजय जौहरी ने प्राप्त किया।डॉ. जौहरी ने उपस्थित लोगों को रक्तदान के लाभों के बारे में जानकारी दी और बताया कि किस तरह से एक यूनिट रक्त तीन लोगों का जीवन बचा सकता है। इस अवसर पर उन्होंने 25 यूपी बटालियन एनसीसी के कैडेट्स को समाज में रक्तदान के लिए जनजागरूकता फैलाने की शपथ भी दिलाई।उन्होंने कहा रक्तदान न सिर्फ दूसरों की जिंदगी बचाता है, बल्कि यह स्वयं रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है।ब्लड बैंक इंचार्ज ने जानकारी दी कि जिले में हर माह एक-दो रक्तदान शिविर लगाए जाते हैं, जिनमें सामाजिक संगठनों की अहम भागीदारी रहती है।रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने सभी रक्तदाताओं और सहभागी संस्थाओं का आभार जताया।
यह भी पढ़ें:-
Air India का बड़ा ऐलान: 1 करोड़ के मुआवजे के साथ अब मिलेगा 25 लाख का अतिरिक्त राहत पैकेज
शाहजहांपुर में युवक ने पत्नी के शक से तंग आकर दे दी जान
जितिन प्रसाद की सिफारिश पर शुरू हुई नई ट्रेन, जानिए पीलीभीत-शाहजहांपुर रूट और टाइमिंग
पीलीभीत-शाहजहांपुर के लिए पैसेंजर ट्रेन चली, आवागमन हुआ आसान