Advertisment

Shahjahanpur News : बिजली बिल में गड़बड़ी का मामला, 1.24 लाख का बिल हुआ 1257 रुपये

शाहजहांपुर के थाना बंडा क्षेत्र में बिजली विभाग की बड़ी गड़बड़ी सामने आयी है। मुरादनगर निवासी युवक का बिजली बिल 1,24,308 रुपये आया, जिसे संशोधित कर मात्र 1257 रुपये कर दिया गया। अन्य उपभोक्ताओं की शिकायत पर मुख्य अभियंता ने जांच के आदेश दिए।

author-image
Ambrish Nayak
शाहजहांपुर न्यूज

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

जनपद के थाना बंडा क्षेत्र में बिजली बिल में गड़बड़ी का मामला सामने आया। मुरादनगर निवासी युवक का बिजली बिल में गड़बड़ी का मामला सामने आया। उपभोक्ता का 1.24 लाख रुपये का बिल घटाकर 1257 रुपये कर दिया गया। मुख्य अभियंता ने जांच के आदेश दिए।

बिजली विभाग में गड़बड़ी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिससे विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। मामला थाना बंडा क्षेत्र के मुरादनगर का है, जहां निवासी शमीमुद्दीन को 1,24,308 रुपये का बिजली बिल भेजा गया था। जब उन्होंने स्थानीय विद्युत कर्मियों से बिल में सुधार की अपील की, तो आश्चर्यजनक रूप से उनका बिल मात्र 1257 रुपये कर दिया गया।

यह भी पढ़ें :शाहजहांपुर में सर्किट हाउस का शिलान्यास, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने किया भूमि पूजन

इस बड़ी कटौती की जानकारी जैसे ही अन्य उपभोक्ताओं को मिली, उन्होंने इस पर सवाल उठाए और मुख्य अभियंता को वाट्सएप के जरिए शिकायत भेज दी। शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बिल संशोधन प्रक्रिया में गड़बड़ी हुई है, जिससे विभाग को राजस्व का नुकसान हो सकता है।

Advertisment

मुख्य अभियंता ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अधीक्षण अभियंता को तत्काल जांच के निर्देश दिए। अधीक्षण अभियंता जेपी वर्मा ने कहा कि मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम का गठन किया गया है, जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच के बाद ही यह तय हो सकेगा कि यह गलती थी या जानबूझकर की गई अनियमितता। यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है, तो दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें :शाहजहांपुर में 34.22 करोड़ की लागत से स्पोर्ट्स stadium का जीर्णोद्धार, मंत्री सुरेश खन्ना ने किया शिलान्यास

उपभोक्ताओं में नाराजगी

Advertisment

इस घटना के बाद अन्य उपभोक्ताओं में भी चिंता और नाराजगी है। उनका कहना है कि यदि इस तरह के गड़बड़ी संभव है, तो कहीं न कहीं विभाग में भ्रष्टाचार भी हो सकता है। उपभोक्ताओं ने निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें :शाहजहांपुर डिपो में रोडवेज कर्मचारी संघ का निर्विरोध निर्वाचन, शपथ गृहण के साथ महाकुंभ सेवा सम्मान, ESI की मांग

यह भी पढ़ें :उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर शाहजहांपुर में त्रिदिवसीय विकास महोत्सव

Advertisment
Advertisment