/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/08/a0x0OJJqwXB2xQTDcTiE.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए लोगों को अब उम्मीद की किरण दिख रही है। शाहजहांपुर साइबर थाना पुलिस ने एक बार फिर शानदार काम करते हुए तीन मामलों में कुल ₹97,803 की रकम वापस दिलाने में सफलता हासिल की है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण भंवरे दीक्षा अरुण और क्षेत्राधिकारी अपराध अजय कुमार राय की देखरेख में की गई। साइबर थाना प्रभारी इन्द्रपाल सिंह व उनकी टीम ने शिकायतें मिलने पर फुर्ती से जांच की और ठगे गए पैसे वापस दिलवाए।
तीनों मामलों की जानकारी इस प्रकार है
1. राजकुमार मिश्रा जो कि सिविल जज कोर्ट शाहजहांपुर में पेशकार हैं उनके एचडीएफसी टाटा क्रेडिट कार्ड की लिमिट सेट करने के बहाने ₹48,804 की ठगी हुई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पूरी राशि उनके कार्ड में वापस दिला दी।
2. अंकुर कुमार निवासी केके हॉस्पिटल के पास चिनौर ने ऑनलाइन सामान मंगाने के लिए ₹14,000 भेजे थे। लेकिन सामान नहीं मिला। साइबर टीम ने आरोपी से संपर्क कर पैसे वापस दिलवाए।
3. सुशील कुमार निवासी चर्च कॉलोनी रोजा को मोबाइल पर एक लिंक भेजा गया। लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल हैक हो गया और उनके आरबीएल बैंक के क्रेडिट कार्ड से ₹34,999 की ठगी हुई। पुलिस ने बैंक से बातचीत कर पूरा पैसा वापस कराया।
पुलिस टीम
इन्द्रपाल सिंह (प्रभारी निरीक्षक)
उप निरीक्षक रोहित कुमार
हेड कांस्टेबल सुजीत कुमार
कांस्टेबल पुष्पेंद्र कुमार
कांस्टेबल अखिलेश कुमार
महिला कांस्टेबल मोनिका गौतम
महिला कांस्टेबल प्रिया
पुलिस की अपील
साइबर अपराध से बचने के लिए सतर्क रहें। किसी अजनबी लिंक पर क्लिक न करें, ओटीपी शेयर न करें और लालच में न आएं। किसी भी साइबर ठगी की शिकायत तुरंत 1930 पर कॉल करके या www.cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन दर्ज करें। सजग रहें सुरक्षित रहें। साइबर ठगों से सावधान रहें।
यह भी पढ़ें;
Shahjahanpur News: दूसरी शादी की जिद में पति करता था प्रताड़ित, सिख महिला ने खाकर जहर की आत्महत्या
Shahjahanpur News : नहीं थम रहा अवैध खनन का कारोबार, पुलिस प्रशासन बेपरवाह
Operation Sindoor : आजादी के बाद पहली बार सेना को मिली खुली छूट : स्वामी चिन्मयानंद
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us