/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/08/DUvHpY4m375Y3JCVPzu9.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
जनपद के थाना खुटार क्षेत्र के ग्राम मैनिया में एक सिख महिला ने पारिवारिक कलह से तंग आकर जहर खा लिया। उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि महिला का पति दूसरी शादी करना चाहता था इसी को लेकर वह आए दिन झगड़ा करता था और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था।
मृतका की पहचान राजविंदर कौर के रूप में हुई है। वह पिछले कई महीनों से घरेलू विवादों से परेशान थी।आत्महत्या करने से कुछ देर पहले उसका देवर से भी विवाद हुआ था। जिसके बाद उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला के पिता ने बताया कि बेटी का पति लंबे समय से दूसरी शादी करने की बात करता था। इसी को लेकर घर में तनाव बना रहता था। बेटी को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। उन्होंने आरोप लगाया कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि प्रताड़ना के चलते हुई दुखद घटना है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस पति और अन्य परिजनों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News: कन्या की शादी में मदद को आगे आई सहयोग संस्था
Shahjahanpur News: बहादुरगंज में फिर बहेगी फव्वारों की फुहार, नगर प्रशासन ने दिए निर्देश
Shahjahanpur News: गंदगी और जलभराव से बेहाल रोडवेज परिसर, यात्रियों की बढ़ी परेशानी