/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/shahajahapara-ma-pasatamaratama-hausa-para-rashatathara-sa-gama-sajha-karata-jayata-savatha_9-2025-07-02-12-45-04.jpg)
खराब ट्रक से भिड़ी डीसीएम। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद के तिलहर क्षेत्र में सड़क हादसा हो गया। लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर डायमंड होटल के समीप एक खड़े ट्रक से डीसीएम टकरा गई, जिससे डीसीएम चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, चार बजे बरेली से किराने का सामान लेकर शाहजहांपुर की ओर जा रहे एक ट्रक का टायर पंक्चर हो गया था। ट्रक चालक ने वाहन को डायमंड होटल के पास सड़क किनारे खड़ा कर दिया। उसी समय पीछे से गोभी लादकर आ रही डीसीएम ट्रक में तेज रफ्तार से जा घुसी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि डीसीएम पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।हादसे में डीसीएम चालक अजय मिश्रा (35 वर्ष), निवासी मुजीमाबाद करन, थाना तिलोईगंज, रायबरेली की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रक चालक रामचरन निवासी मोहकमपुरकलां, थाना भुता, जिला बरेली तथा ट्रक में सवार सगे भाई सुमित कुमार और शानू कुमार निवासी सेटेलाइट, थाना बारादरी, बरेली गंभीर रूप से घायल हो गए।पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तिलहर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद कुछ समय के लिए हाईवे पर जाम जैसी स्थिति बन गई थी, जिसे पुलिस ने जल्द ही नियंत्रित कर लिया।
यह हादसा ट्रकों के सड़क किनारे खड़े रहने और उचित चेतावनी चिन्ह न होने के कारण हुआ, जिससे हाईवे पर वाहनों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं।
यह भी पढ़ें:-
Breaking News: शाहजहांपुर में दिनदहाड़े फायरिंग, युवक को मारी गोली, हालत नाजुक
डॉक्टर बना 'नकली नोटों' का उस्ताद, लग्जरी कार में छापता था नोट– शाहजहांपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश
Shahjahanpur News: प्रतीक्षा सूची से चयनित एआरपी को ब्लॉकों का आवंटन
Shahjahanpur News : खाद-बीज पर जबरन टैगिंग और अधिक मूल्य वसूली पर किसानों का हल्ला बोल