Advertisment

Shahjahanpur News : खेत में मिला किसान का शव, परिजनों ने जताई साजिश की आशंका

शाहजहांपुर के कलान थाना क्षेत्र के मिलकिया गांव में 45 वर्षीय युवक का शव खेत में मिला। जिसमें सर पर गंभीर चोट के निशान थे और शव मिट्टी में सना हुआ था। इस दौरान परिजनों ने साजिश के तहत हत्या की आशंका जताई है। सपा नेता मौके पर पहुंचे, पुलिस जांच में जुटी।

author-image
Ambrish Nayak
खेत में मिला युवक का शव

मृतक का फाइल फोटो Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

जनपद के कलान थाना क्षेत्र सोमवार को मिलकिया गांव में 45 वर्षीय शेरसिंह यादव का शव उनके ही खेत में संदिग्ध हालात में मिला। परिजनों ने हत्या साजिश की आशंका जताई है। सपा नेताओं ने मौके पर पहुँचकर परिवार को सांत्वना दी। 

स्वजन के मुताबिक घटना सुबह 4 बजे की है, लेकिन उन्हें इसकी जानकारी सुबह 6 बजे कलान से मिली। हैरान करने वाली बात यह थी कि पुलिस पहले से ही घटनास्थल पर मौजूद थी। सवाल उठता है पुलिस को इतनी जल्दी कैसे सूचना मिली। घटनास्थल के पास ही जेसीबी मशीन चल रही थी। वहीं नजदीक में एक ईंट भट्टा और मेडिकल कॉलेज भी स्थित है। 

खेत में मिला युवक का शव
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

यह भी पढ़ें:शॉर्ट सर्किट से गरमाया DM compound , खनन अधिकारी और एडीजे के आवास में लगी आग, बड़ा हादसा टला

शव को देखने पर यह साफ था की किसी ने जानबूझकर सिर पर वार किया है। मृतक दो भाइयों में बडा था और उनके तीन बच्चे रुचि शोभित और शिवम हैं। परिजनों ने बताया कि उनका स्वभाव मिलनसार था किसी से उनकी कोई दुश्मनी नहीं थी। हालांकि अभी तक परिजनों ने किसी के खिलाफ नामजद तहरीर नहीं दी है, लेकिन उनका स्पष्ट आरोप है कि यह हत्या पूरी तरह से साजिश के तहत की गई है। 

Advertisment

घटना की सूचना मिलने पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व एमएलसी रिंकू यादव तथा सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की । उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की। 

खेत में मिला युवक का शव
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

पुलिस की कार्रवाई:

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। परिजन पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, जिससे मौत के कारणों का खुलासा हो सके। अभी तक किसी के खिलाफ नामजद तहरीर नहीं दी गई है, लेकिन परिजन इसे सुनियोजित हत्या बता रहे हैं।

यह भी पढे:सड़क से खेत तक खतरा, आवारा सांड ने Farmer को किया घायल, प्रशासन मौन

Advertisment

यह भी पढ़ें:आवारा पशु हमला : गाय के हमले से 11 वर्षीय बालक घायल, जिला अस्पताल में भर्ती

Advertisment
Advertisment