Advertisment

Shahjahanpur News: लीड कान्वेंट में लगा डेंटल चेकअप कैंप, 200 बच्चों की जांच

शाहजहांपुर के लीड कान्वेंट स्कूल में लायंस क्लब सहेली द्वारा डेंटल चेकअप कैंप आयोजित किया गया, जिसमें डॉक्टर कैफी ने लगभग 200 बच्चों की जांच की। कुछ बच्चों में कैविटी पाई गई, जिन्हें दवाएं दी गईं। कैंप में दंत स्वच्छता पर जागरूकता भी बढ़ाई गई।

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

लायंस क्लब सहेली के द्वारा सोमवार को लीड कान्वेंट स्कूल में डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की प्रधानाचार्या तराना जमाल द्वारा लायंस क्लब सहेली की अध्यक्ष पदमा गुप्ता एवं अन्य सदस्यों का बैच लगाकर स्वागत करने के साथ हुई।

कैंप में प्रमुख रूप से डॉक्टर कैफी द्वारा लगभग 200 छात्र-छात्राओं की दंत जांच की गई। जांच के दौरान कुछ बच्चों में कैविटी की शिकायत पाई गई, जिन्हें आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं। डॉक्टर ने बच्चों को दांतों की सही देखभाल के लिए नियमित रूप से ब्रश करने और मीठे पदार्थों के सीमित सेवन की सलाह दी।

इस अवसर पर लायंस क्लब सहेली की अध्यक्ष पदमा गुप्ता ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि दांत हमारे शरीर का अहम हिस्सा हैं और इनकी देखभाल करना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने बच्चों को दिन में दो बार ब्रश करने और हर छह माह में डेंटल चेकअप कराने की सलाह दी। प्रधानाचार्या तराना जमाल ने कहा कि इस प्रकार के कैंप से बच्चों को व्यक्तिगत स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने में सहायता मिलती है। उन्होंने लायंस क्लब सहेली के प्रयासों की सराहना की।

कार्यक्रम के अंत में स्कूल के निदेशक मोहम्मद जमाल एवं प्रधानाचार्या तराना जमाल ने लायंस क्लब सहेली का आभार व्यक्त किया। कैंप को सफल बनाने में क्लब की अध्यक्ष पदमा गुप्ता, रमन गुप्ता, रूपा पांडे तथा स्कूल की शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।

Advertisment

यह भी पढ़ें:CHC नगरिया जलालाबाद की लापरवाही से घायल ने तोड़ा दम, स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल

यह भी पढ़ें:मुठभेड़ में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, तमंचा-कारतूस बरामद

Advertisment
Advertisment