/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/24/tilhar-me-nagar-panchayati-2025-06-24-12-31-39.jpg)
File name तिलहर-में-नगर-पालिका Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। नगर पालिका प्रशासन की बड़ी लापरवाही के चलते शासन द्वारा भेजी गई करीब दो करोड़ रुपये की धनराशि वापस हो गई है। यह धनराशि नगर के विभिन्न विकास कार्यों के लिए स्वीकृत की गई थी लेकिन पालिका का बैंक खाता सुचारु न होने के कारण ट्रेजरी से भेजी गई राशि शासन को लौट गई। अब नगर पालिका प्रशासन इस धनराशि को वापस लाने की प्रक्रिया में जुट गया है।शासन द्वारा नगर पालिका को कुल तीन करोड़ रुपये की निधि स्वीकृत की गई थी। इस राशि में करीब दो करोड़ रुपये की लागत से जल निकासी के लिए नालों का निर्माण, 50 लाख रुपये से पोखर सुंदरीकरण तथा 42 लाख रुपये से दोदराजपुर स्थित मोक्षधाम का जीर्णोद्धार कार्य प्रस्तावित था। इनमें से नाला निर्माण की आधी राशि (करीब एक करोड़ रुपये) और मोक्षधाम व पोखर सुंदरीकरण के लिए पूरी राशि शासन द्वारा ट्रेजरी के माध्यम से पालिका के खाते में भेजी गई थी।
लेकिन जब यह धनराशि तिलहर नगर पालिका के खाते में भेजी गई, तो खाता सक्रिय न होने के कारण पूरी रकम शासन को वापस चली गई। इस बड़ी चूक का तब पता चला जब ठेकेदारों ने नाले निर्माण कार्य के भुगतान की मांग की। इसके बाद पालिका प्रशासन में हड़कंप मच गया और मामले की जांच की गई।पालिका की अधिशासी अधिकारी कल्पना शर्मा ने बताया कि तकनीकी खामी के कारण धनराशि शासन को वापस चली गई है। उन्होंने बताया कि अब शासन से राशि की पुनः प्राप्ति के लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही यह भी कहा गया कि भविष्य में ऐसी लापरवाही न हो, इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।विकास कार्यों में अनावश्यक विलंब और धनराशि की वापसी जैसी घटनाएं आमजन के हितों को प्रभावित करती हैं। पालिका प्रशासन की इस लापरवाही से नगरवासियों में भी नाराजगी देखी जा रही है। अब देखना होगा कि शासन से धनराशि दोबारा कब तक प्राप्त होती है और विकास कार्यों को गति मिलती है।
यह भी पढ़ेंः-
शाहजहांपुर की ओशीन ने शूटिंग में लहराया परचम, जीते दो गोल्ड मेडल
शाहजहांपुर में राशन घोटाला....पकड़े गए दो कोटेदारों, 313 कुंतल हजम कर गए!
शाहजहांपुर में छात्रा से छेड़छाड़ और मारपीट, पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
डॉक्टर बना 'नकली नोटों' का उस्ताद, लग्जरी कार में छापता था नोट– शाहजहांपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश