Advertisment

Shahjahanpur News : संविधान संग ज्ञान की यात्रा, छात्रों ने जाना संविधान का महत्व

शाहजहांपुर में डॉ आंबेडकर जयंती समारोह के अंतर्गत विद्यालयों में संविधान आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। साथ ही आगामी क्विज एवं सेमिनार कार्यक्रमों की भी घोषणा की गई।

author-image
Ambrish Nayak
विद्यालयों में संविधान आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

विद्यालयों में संविधान आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

जनपद में डॉ आंबेडकर जयंती समारोह के अन्तर्गत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किए जा रहे है। इसी क्रम में बुधवार को जनपद के समस्त शासकीय एवं अशासकीय प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विशेष प्रार्थना सभा के उपरांत संविधान निर्माण की प्रक्रिया, मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों, राज्य के नीति निर्देशक तत्वों तथा संविधान में किए गए नवीन संशोधनों पर आधारित क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई।

प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया और संविधान के विविध पहलुओं पर अपने ज्ञान का परिचय दिया। विद्यालयों में शिक्षकों ने बच्चों को संविधान की महत्ता एवं डॉ आंबेडकर के योगदान से भी अवगत कराया। क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों में संविधान के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति सम्मान विकसित करने का प्रयास किया गया।बताते चलें कि 14 से 28 अप्रैल तक जनपद में डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में प्रार्थना सभाओं, वाद-विवाद प्रतियोगिताओं, प्रभात फेरियों, महिला सशक्तीकरण एवं लैंगिक समानता पर सेमिनारों समेत विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सभी विद्यालयों में शिक्षकों व विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह एवं श्रद्धा के साथ प्रतिभाग किया।

विद्यालयों में संविधान आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
विद्यालयों में संविधान आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन Photograph: (वाईबीएन )
Advertisment

आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय

Advertisment

जिलाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 अप्रैल शुक्रवार को सुबह दस बजे जनपद के समस्त शासकीय एवं अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों, महाविद्यालयों, मेडिकल कॉलेज, आईटीआई एवं जीटीआई संस्थानों में प्रार्थना सभा के उपरांत संविधान के उपबंधों, निर्माण प्रक्रिया, मौलिक अधिकारों, कर्तव्यों एवं नवीन संशोधनों के सम्बन्ध में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

विद्यालयों में संविधान आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
विद्यालयों में संविधान आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन Photograph: (वाईबीएन )

Advertisment

इसके अतिरिक्त, 28 अप्रैल सोमवार को दस बजे एसएस कॉलेज में नागरिकों के अधिकारों एवं कर्तव्यों तथा सामाजिक सशक्तीकरण, महिला सशक्तीकरण एवं लैंगिक समानता जैसे संवैधानिक मुद्दों पर आधारित वाद-विवाद एवं सेमिनार का आयोजन भी प्रस्तावित है। इस आयोजन का उद्देश्य संविधान में समय-समय पर किए गए वृहद एवं नवीन संशोधनों के आलोक में विद्यार्थियों को संवैधानिक चुनौतियों एवं उनके समाधान से अवगत कराना है।

यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : नगर निगम में जन सुनवाई दिवस, समस्याओं का हुआ निस्तारण

Advertisment
Advertisment