Advertisment

Shahjahanpur News: एलीट प्रीमियर लीग का आगाज़, बैटल लॉर्ड्स ने एक्वा वॉरियर्स को 60 रन से हराया

एलीट प्रीमियर लीग का पहला मुकाबला द बैटल लॉर्ड्स और एक्वा वॉरियर्स के बीच खेला गया। टॉस जीतकर गेंदबाजी करने उतरी एक्वा की टीम 137 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 77 रन पर ढेर हो गई। मुख्य अतिथि आनंद पाठक सहित कई विशिष्टजन रहे मौजूद।

author-image
Ambrish Nayak
6269398341209146762

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । एलीट प्रीमियर लीग 2025 की धमाकेदार शुरुआत शनिवार को हुई। पहले मुकाबले में द बैटल लॉर्ड्स ने एक्वा वॉरियर्स को एकतरफा अंदाज में 60 रन से हराकर टूर्नामेंट में विजयी आगाज़ किया।

मैच की शुरुआत में एक्वा वॉरियर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बैटल लॉर्ड्स ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। कप्तान अंश तिवारी ने 43 रन की संयमित पारी खेली, वहीं रुद्र ने 38 रन का अहम योगदान दिया।एक्वा वॉरियर्स की ओर से गब्बर ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट झटके, जबकि रोहित ने भी 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी एक्वा वॉरियर्स की टीम शुरुआत से ही दबाव में रही और पूरी टीम 19.2 ओवर में मात्र 77 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से देव तोमर ने सबसे ज्यादा 13 रन बनाए।

6269398341209146763
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

द बैटल लॉर्ड्स की ओर से वरुण शुक्ला ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3.2 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि आरव श्रीवास्तव ने 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट झटके।मैच के मुख्य अतिथि रहे आनंद पाठक, जो कि अपेक्षा सदस्य, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. मनोज यादव (कोऑर्डिनेटर, शाहजहांपुर क्रिकेट एसोसिएशन) तथा एसएस कॉलेज के डॉ. प्रांजल शाही मौजूद रहे।

6269398341209146765
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

इस अवसर पर लीग आयोजक प्रतेश दीक्षित, हिमांशु वर्मा और अधिशासी अभियंता शनि की सक्रिय भूमिका रही।एलीट प्रीमियर लीग का यह शानदार आगाज़ दर्शकों और खिलाड़ियों के बीच उत्साह भर गया। टूर्नामेंट के आगामी मुकाबलों में रोमांच और भी बढ़ने की उम्मीद है।

Advertisment
6269398341209146764
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

यह भी पढ़ें:-

Breaking News: शाहजहांपुर में दिनदहाड़े फायरिंग, युवक को मारी गोली, हालत नाजुक

डॉक्टर बना 'नकली नोटों' का उस्ताद, लग्जरी कार में छापता था नोट– शाहजहांपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश

CM सामूहिक विवाह योजना: शाहजहांपुर में 24 से 30 जून तक 5 स्थानों पर सैकड़ों जोड़े एक साथ लेंगे फेरे, और पढ़ेंगे निकाह

Advertisment

Shahjahanpur News : हाईवे पर अवैध वसूली करते समय शाहजहांपुर पुलिस ने दबोचे कार सवार

Advertisment
Advertisment