/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/28/6269398341209146762-2025-06-28-18-41-46.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । एलीट प्रीमियर लीग 2025 की धमाकेदार शुरुआत शनिवार को हुई। पहले मुकाबले में द बैटल लॉर्ड्स ने एक्वा वॉरियर्स को एकतरफा अंदाज में 60 रन से हराकर टूर्नामेंट में विजयी आगाज़ किया।
मैच की शुरुआत में एक्वा वॉरियर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बैटल लॉर्ड्स ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। कप्तान अंश तिवारी ने 43 रन की संयमित पारी खेली, वहीं रुद्र ने 38 रन का अहम योगदान दिया।एक्वा वॉरियर्स की ओर से गब्बर ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट झटके, जबकि रोहित ने भी 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी एक्वा वॉरियर्स की टीम शुरुआत से ही दबाव में रही और पूरी टीम 19.2 ओवर में मात्र 77 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से देव तोमर ने सबसे ज्यादा 13 रन बनाए।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/28/6269398341209146763-2025-06-28-18-42-25.jpg)
द बैटल लॉर्ड्स की ओर से वरुण शुक्ला ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3.2 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि आरव श्रीवास्तव ने 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट झटके।मैच के मुख्य अतिथि रहे आनंद पाठक, जो कि अपेक्षा सदस्य, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. मनोज यादव (कोऑर्डिनेटर, शाहजहांपुर क्रिकेट एसोसिएशन) तथा एसएस कॉलेज के डॉ. प्रांजल शाही मौजूद रहे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/28/6269398341209146765-2025-06-28-18-42-45.jpg)
इस अवसर पर लीग आयोजक प्रतेश दीक्षित, हिमांशु वर्मा और अधिशासी अभियंता शनि की सक्रिय भूमिका रही।एलीट प्रीमियर लीग का यह शानदार आगाज़ दर्शकों और खिलाड़ियों के बीच उत्साह भर गया। टूर्नामेंट के आगामी मुकाबलों में रोमांच और भी बढ़ने की उम्मीद है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/28/6269398341209146764-2025-06-28-18-43-14.jpg)
यह भी पढ़ें:-
Breaking News: शाहजहांपुर में दिनदहाड़े फायरिंग, युवक को मारी गोली, हालत नाजुक
डॉक्टर बना 'नकली नोटों' का उस्ताद, लग्जरी कार में छापता था नोट– शाहजहांपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश
Shahjahanpur News : हाईवे पर अवैध वसूली करते समय शाहजहांपुर पुलिस ने दबोचे कार सवार