/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/12/DSgCp9oV5hd59dLpw6JQ.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
जनपद में राजस्व वसूली को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को एडीएम वित्त की अगुवाई में राजस्व विभाग की टीम ने अल्हागंज क्षेत्र में स्थित एक इंटरप्राइजेज फर्म पर बड़ी कार्रवाई की। बताया गया कि उक्त फर्म ने एचडीएफसी बैंक, रोजा शाखा से 25.50 लाख रुपये का ऋण लिया था, जिसकी अदायगी निर्धारित समयसीमा में नहीं की गई। बैंक की ओर से लगातार नोटिस भेजे जाने के बावजूद जब भुगतान नहीं किया गया, तो प्रशासन ने कड़ा कदम उठाते हुए फर्म को सीज कर दिया।
यह भी पढ़ें:Shahjahanpur में शिक्षा विभाग पर छापा, फाइलें जब्त, डीएम सख्त
कार्रवाई से बकायेदारों में हड़कंप
कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर दस्तावेजों की जांच की और फर्म के मुख्य द्वार पर सील लगा दी। इस कार्रवाई की जानकारी फैलते ही अन्य ऋण बकाएदारों में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि बकाया भुगतान न करने वालों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News अवैध ईंट भट्टों पर बड़ी कार्रवाई, ADM एफआर ने 5 ईंट भट्टों को किया बंद
यह भी पढ़ें;मंडी में मचा हड़कंप, DM बोले- 48 घंटे में मिले पैसे