/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/05/qMKBRrXro9kANqJAM4fN.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
जनपद में जलालाबाद स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति में मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत संचालित गेहूं क्रय केंद्रों का जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार को स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान किसानों ने शिकायत का संज्ञान लिया। जिस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराज़गी जताई।
48 घंटे में भुगतान का आदेश:
उन्होंने जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देश दिए कि किसानों को 48 घंटे के भीतर किसानों के भुगतान की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सभी केंद्रों पर किसानों को उपज विक्रय में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए समुचित प्रबंध किए जाएं।
यह भी पढ़ें:Ganga Expressway पर DM की सख्ती, निर्माण कार्य में तेजी के निर्देश
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/05/XlyFWzxSsBgvIlcsdN9r.jpg)
जिलाधिकारी ने मंडी सचिव और समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को समर्थन मूल्य का पूर्ण लाभ मिले तथा गेहूं के अवैध भंडारण और संचरण पर प्रभावी रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि बड़े स्टॉक होल्डर्स, ट्रेडर्स और प्रोसेसर्स के स्टॉक का नियमित निरीक्षण और सत्यापन किया जाए।
इसके साथ ही उन्होंने किसानों को मंडी में विक्रय के लिए प्रोत्साहित करने, मंडी परिसर में स्वच्छता बनाए रखने तथा बैठने, छाया और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। गेहूं की सुरक्षा और भंडारण के लिए भी विशेष प्रबंध करने को कहा गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ मंडी सचिव, खाद्य विपणन अधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:सीएचसी jalalabad में बड़ा खुलासा , DM के निरीक्षण में मिली अनियमितताएं, वरिष्ठ सहायक निलंबित
यह भी पढ़ें:अब नही चलेगी फाइलों की धीमी रफ्तार , लंबित राजस्व वादों पर DM का शिकंजा,