/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/25/buffalo-river-2025-06-25-19-44-10.jpg)
भैंसी नदी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जनपद में भैंसी नदी के किनारे हरियाली बढ़ाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। नदी की खोदाई के साथ-साथ लघु सिंचाई विभाग और वन विभाग ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में मंगलवार को पुवायां तहसील के विभिन्न गांवों—पन्नघाट, झरसा, मीरपुर, बरौना आदि में नदी के किनारे का निरीक्षण किया गया। रेंजर द्वारा नदी पटरी का मुआयना कर पौधरोपण के लिए उपयुक्त स्थानों का चयन किया गया।सिंधौली रेंज के अंतर्गत भैंसी नदी का लगभग 15 किलोमीटर क्षेत्र आता है। रेंजर ने बताया कि नदी की खोदाई का कार्य जैसे ही पूरा होता है, उसी के साथ पौधरोपण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। अनुमान है कि सिंधौली रेंज में लगभग सात हजार पौधे लगाए जाएंगे। यह पौधरोपण नदी के किनारे हरियाली लाने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण और मिट्टी के कटाव को रोकने में भी मददगार होगा।
उधर, खुटार रेंज में भी कार्य योजना के तहत तेजी से कदम उठाए जा रहे हैं। खुटार के रेंजर मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को वनकर्मियों की टीम लगाकर क्षेत्र का सर्वेक्षण कराया गया है। खुटार रेंज में भैंसी नदी का क्षेत्रफल लगभग 63 एकड़ आंका गया है। इस क्षेत्र में लगभग 15,625 पौधे लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।वन विभाग के इन प्रयासों से न सिर्फ नदी क्षेत्र में हरियाली बढ़ेगी, बल्कि जल संरक्षण और जैव विविधता को भी बढ़ावा मिलेगा। स्थानीय ग्रामीणों में भी पर्यावरण को लेकर जागरूकता देखी जा रही है और वे इस कार्य में सहयोग देने को तैयार हैं। आने वाले समय में यह पहल न केवल पर्यावरण सुधार में सहायक होगी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक हरा-भरा भविष्य सुनिश्चित करेगी।
यह भी पढ़ें:-
शाहजहांपुर में दर्दनाक हादसा: मध्यप्रदेश से लौटे युवक को ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत
शाहजहांपुर में बाढ़ आपदा से निपटने की तैयारी: 26 जून को चार तहसीलों में मॉकड्रिल
शाहजहांपुर में उमस और तपिश से राहत की उम्मीद, अगले 24 घंटे में बूंदाबांदी के आसार
शाहजहांपुर: सरोकारों को आत्मसात कर समाजसेवा की पहचान बनी नेहा | YOUNG Bharat News