Advertisment

Shahjahanpur News: Art of Giving ने शिविर लगाकर दवाएं बांटी, जानिए स्वास्थ्य के लिए आत्मनिर्भर बनने के क्या दिए टिप्स

आर्ट ऑफ गिविंग' संस्था ने अपने स्थापना दिवस पर "पड़ोस की भलाई" थीम के तहत शाहजहांपुर के ग्राम पिपरिया सड़क व जमलापुर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया। सैकड़ों ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

पड़ोस की भलाई" थीम को सार्थक रूप देते हुए 'आर्ट ऑफ गिविंग' संस्था ने अपने स्थापना दिवस के मौके पर शाहजहांपुर के दो ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राम पिपरिया सड़क और ग्राम जमलापुर ब्लॉक भावलखेड़ा में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया।

Shahjahanpur news
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

इस जनसेवा कार्य का उद्देश्य ग्रामीणों को सहज, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। आयोजन के तहत सैकड़ों ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई और आवश्यक दवाएं भी निःशुल्क प्रदान की गईं। शिविर में सीएचसी भावलखेड़ा से आई विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने भाग लिया। उन्होंने ग्रामीणों की थर्मल स्क्रीनिंग, ब्लड प्रेशर, शुगर जांच के साथ-साथ मौसमी बीमारियों, पोषण और महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर सलाह दी।

Shahjahanpur news
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

इस आयोजन की मुख्य संयोजक 'आर्ट ऑफ गिविंग' की राज्य समन्वयक काजल यादव रहीं। उनके नेतृत्व में कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि संस्था का उद्देश्य केवल सहायता देना नहीं, बल्कि समुदाय में आत्मनिर्भरता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना है। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वयंसेवक स्वाति सिंह, अनुष्री मिश्रा एवं शशांक कुमार का विशेष योगदान रहा। इन्होंने न केवल ग्रामीणों का पंजीकरण कराया बल्कि उन्हें स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का संदेश भी दिया।

ग्राम प्रधान पिपरिया सड़क व जमलापुर का सहयोग उल्लेखनीय रहा जिन्होंने शिविर स्थल की व्यवस्था ग्रामीणों को सूचना देने तथा समन्वय में सक्रिय भूमिका निभाई। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे शिविरों के आयोजन की मांग की। कई ग्रामीणों ने कहा कि दूर-दराज क्षेत्रों में ऐसे स्वास्थ्य शिविर उन्हें बड़ी राहत देते हैं।

Advertisment

'आर्ट ऑफ गिविंग' की यह पहल न केवल सेवा भावना का प्रतीक रही, बल्कि सामाजिक सरोकारों को मजबूती देने की दिशा में एक सशक्त कदम भी सिद्ध हुई। संस्था का यह प्रयास समाज में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में मिसाल बन रहा है।

यह भी पढ़ें:

Agriculture: "राइस किंग" शाहजहांपुर की बादशाहत बरकरार, बेहतर चावल उत्पादन से प्रदेश में फिर बना सिरमौर

Shahjahanpur News: गुर्दा और दिल का रोगी बना रहा हाई ब्लड प्रेशर, एलोपैथिक, आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक विशेषज्ञों ने यह बताए बचाव के उपाय

Advertisment

शाहजहांपुर में 24 मई को होगा 'गीता ज्ञानी' चयन, विद्यालय से लेकर जनपद स्तर तक होंगी प्रतियोगिताएं,

Advertisment
Advertisment