Advertisment

शाहजहांपुर में 24 मई को होगा 'गीता ज्ञानी' चयन, विद्यालय से लेकर जनपद स्तर तक होंगी प्रतियोगिताएं,

शाहजहांपुर जिले में श्रीमद् भागवत गीता पर आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विकास खंड स्तरीय चयन के बाद जनपद स्तरीय मुकाबला 24 मई को होगा। इस दौरान विजेताओं को नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

श्रीमद् भागवत गीता की शिक्षाओं को विद्यार्थियों तक पहुंचाने और उनमें सांस्कृतिक जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन शाहजहांपुर द्वारा गीता आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जा रहा है। यह प्रतियोगिताएं प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर तक के छात्रों के लिए आयोजित की जा रही हैं। प्रतियोगिता तीन वर्गों में विभाजित की गई है। कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों के लिए श्लोक गायन, कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों के लिए श्लोक गायन एवं बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तरी (MCQ) तथा कक्षा 9 से 12 तक के लिए क्विज़ प्रतियोगिता, भाषण एवं निबंध लेखन का आयोजन किया जाएगा।

प्रतियोगिता का क्रम इस प्रकार रहेगा

प्रथम चरण में जिले के सभी विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि वे 14 मई तक अपने विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित कर विजेताओं का चयन करें। चयनित प्रतिभागी विकास खंड स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे जो 15 मई को आयोजित की जाएंगी। विकास खंड स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी 24 मई को जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। पुरस्कारों की घोषणा भी कर दी गई है जिसमें जनपद स्तर पर प्रत्येक वर्ग के लिए आकर्षक नकद पुरस्कार रखे गए हैं।

प्रथम पुरस्कार : ₹11,000/-

द्वितीय पुरस्कार : ₹5,100/-

तृतीय पुरस्कार : ₹2,100/-

5 सांत्वना पुरस्कार : ₹1,000/- प्रत्येक

जिला प्रशासन ने सभी विद्यालयों से अनुरोध किया है कि वे समय से प्रतियोगिताएं संपन्न कर प्रतिभावान छात्रों को अवसर प्रदान करें। प्रतियोगिता के माध्यम से न केवल विद्यार्थियों में श्रीमद्भगवद् गीता के प्रति रुचि बढ़ेगी बल्कि उनकी सांस्कृतिक, बौद्धिक एवं भाषण कला का भी विकास होगा। प्रतियोगिताओं के आयोजन को लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। शिक्षकगण भी बच्चों को प्रेरित कर रहे हैं और उनकी तैयारी में सहयोग प्रदान कर रहे हैं। आने वाले दिनों में शाहजहांपुर गीता के ज्ञान से गूंज उठेगा।

यह भी पढ़ें;

Shahjahanpur News: IGRS ranking में शाहजहांपुर पुलिस को बड़ी सफलता, CM dashboard में दूसरा स्थान

Advertisment

आज का मौसमः शाहजहांपुर में रहेगी तेज धूप, धूल भरी हवाएं भी सताएंगी, तापमान 43 डिग्री तक पहुंचेगा

जनपद से पद्म पुरुस्कारों के लिए भेजे जा सकते हैं नाम प्रस्ताव, नामांकन 20 जून तक

Advertisment
Advertisment