Advertisment

Shahjahanpur News: ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने वाला गिरोह पकड़ा, 250 लीटर तेल और चार गाड़ियां बरामद

शाहजहांपुर में ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने छह लोगों को पकड़ा है। इनके पास से 250 लीटर तेल, तेल निकालने के औजार और चार गाड़ियां मिली हैं।

author-image
Harsh Yadav
6278276382207364050

ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने वाला गिरोह पकड़ा, Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएनसंवाददाता ।जिले में बिजली ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी करने वाले गैंग को थाना रोजा पुलिस और सर्विलांस टीम ने मिलकर पकड़ लिया है। पुलिस ने इस गैंग के छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से करीब 250 लीटर चोरी का तेल, 10 खाली कैन, तेल निकालने के औजार और चार गाड़ियां मिली हैं।

यह कार्रवाई सोमवार की देर रात रोजा थाना क्षेत्र के बरतारा गांव में हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग नैनीताल ढाबे के पास ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने की तैयारी कर रहे हैं। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर मौके से छह लोगों को दबोच लिया।

गिरफ्तार लोगों के नाम हैं

कुलदीप सिंह (नवाबगंज, फर्रुखाबाद)

Advertisment

शानू (अहमदपुर टिक्कल, रोजा)

प्रमोद कुमार वर्मा (मौजमपुर, कोतवाली)

सलीम उर्फ पूनी (नई बस्ती रेती, रामचंद्र मिशन)

Advertisment

मुकीम (रिच्छा, बरेली)

तालिब उर्फ रानू (अहमदपुर टिक्कल, रोजा)


पुलिस के मुताबिक यह लोग मिलकर ट्रांसफार्मरों से तेल निकालते थे और फिर उसे ट्रकों के चालकों और किसानों को बेचते थे। गिरोह के सरगना कुलदीप सिंह ने बताया कि वे मैनपुरी, कानपुर और फतेहगढ़ में भी कई बार चोरी कर चुके हैं।

Advertisment

तेल बेचने का तरीका:

ज्यादातर तेल ट्रक चालकों को दिया जाता था।
जो तेल बचता थाउसे प्रमोद नाम का आरोपी किसानों को बेचता था।


बरामद गाड़ियां:

ह्युंडई i20 (UP16BL 6362)

लोडर एसी गोल्ड (UP31AT 4721)

अल्टो (UP25AJ 4641)

स्विफ्ट VDi (UP15BJ 5457)

पुलिस का कहना है कि गिरोह से जुड़े बाकी लोगों की तलाश की जा रही है। जांच आगे भी जारी रहेगी।

एसपी राजेश द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों के कब्जे से चोरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण और एक चार पहिया वाहन भी बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि गिरोह के अन्य सदस्यों और अवैध रूप से तेल खरीदने वालों की तलाश की जा रही है। सभी अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

यह भी पढ़ें:

Breaking News: शाहजहांपुर में दिनदहाड़े फायरिंग, युवक को मारी गोली, हालत नाजुक

डॉक्टर बना 'नकली नोटों' का उस्ताद, लग्जरी कार में छापता था नोट– शाहजहांपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश

CM सामूहिक विवाह योजना: शाहजहांपुर में 24 से 30 जून तक 5 स्थानों पर सैकड़ों जोड़े एक साथ लेंगे फेरे, और पढ़ेंगे निकाह

Shahjahanpur News : हाईवे पर अवैध वसूली करते समय शाहजहांपुर पुलिस ने दबोचे कार सवार

Advertisment
Advertisment