शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
शहर के खेल प्रेमियों और उभरते युवा निशानेबाज़ों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब जिले को एक अत्याधुनिक एअर कंडीशन्ड शूटिंग रेंज की सौगात मिल गई है। डीएम कंपाउंड स्थित रायफल क्लब में इस नई 10 मीटर इंडोर शूटिंग रेंज का शुभारंभ किया गया। यह रेंज आधुनिक सुविधाओं से युक्त है और खिलाड़ियों को बेहतर अभ्यास एवं प्रशिक्षण का अवसर देगी।
रेंज को आमजन के लिए मंगलवार से नियमित रूप से खोला जाएगा जिसमें इच्छुक प्रतिभागी हर दिन दोपहर 3 बजे से शाम 8 बजे तक अभ्यास कर सकेंगे। रेंज में अभ्यास करने के लिए शुल्क भी तय कर दिया गया है।
मासिक शुल्क ₹2000
साप्ताहिक शुल्क ₹500
यह शुल्क बहुत ही किफायती रखा गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को इसका लाभ मिल सके। रेंज में निशानेबाज़ी के लिए जरूरी आधुनिक उपकरण, सही प्रकाश व्यवस्था और वातानुकूलन जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
राष्ट्रीय स्तर की तैयारी का मौका
कोच अभिनव शुक्ला ने बताया कि इस रेंज की मदद से जिले के युवा अब राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए भी तैयारी कर सकेंगे। जिले में पहले ऐसी कोई सुविधा नहीं थी जिससे खिलाड़ियों को बाहर जाना पड़ता था। अब उन्हें यही पर प्रशिक्षण मिलेगा। जो भी अभिभावक या प्रतिभागी इस शूटिंग रेंज से जुड़ी किसी जानकारी के इच्छुक हैं, वे सीधे कोच या प्रबंधक राघव पांडेय से संपर्क कर सकते हैं।
खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम
जिला प्रशासन और रायफल क्लब की यह पहल खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय कदम मानी जा रही है। इससे युवाओं को न केवल नया मंच मिलेगा बल्कि आत्मविश्वास और अनुशासन भी विकसित होगा।
यह भी पढ़ें;
सुभाष चंद्र बोस सामुदायिक भवन का लोकार्पण, मंत्री सुरेश खन्ना ने दी क्षेत्रवासियों को नई सौगात
Shahjahanpur news: रेलवे ट्रैक पर गोवंशीय पशुओं का झुंड आने से पलटते-पलटते बच्ची राज्यरानी एक्सप्रेस
जनपद से पद्म पुरुस्कारों के लिए भेजे जा सकते हैं नाम प्रस्ताव, नामांकन 20 जून तक