Advertisment

जनपद से पद्म पुरुस्कारों के लिए भेजे जा सकते हैं नाम प्रस्ताव, नामांकन 20 जून तक

शाहजहांपुर से वर्ष 2026 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिए जाने वाले पद्म विभूषण, पद्म भूषण एवं पद्मश्री सम्मान के लिए योग्य महानुभावों के नाम 20 जून तक शासन को भेजे जा सकते हैं। इस संबंध में ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा भारत सरकार को प्रस्ताव उपलब्ध कराए जाएंगे।

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

जनपद के योग्य और विशिष्ट योगदान देने वाले महानुभावों को पद्म विभूषण पद्म भूषण तथा पद्मश्री जैसे प्रतिष्ठित नागरिक सम्मानों के लिए नामित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मुख्य विकास अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2026 को भारत सरकार द्वारा प्रदत्त पद्म सम्मानों के लिए राज्य सरकार द्वारा योग्य व्यक्तियों के नाम ऑनलाइन माध्यम से प्रस्तावित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि जिन महानुभावों ने समाज, शिक्षा, कला, साहित्य, चिकित्सा, विज्ञान, प्रशासन, सामाजिक सेवा, खेल आदि क्षेत्रों में विशिष्ट और उत्कृष्ट योगदान दिया है। उनके नाम प्रस्तावित किए जा सकते हैं। ऐसे नामों के साथ उनका विस्तृत विवरण दो प्रतियों में तैयार कर 20 जून तक शासन को भेजा जाना अनिवार्य है।

प्रस्तावित नामों के चयन में निष्पक्षता और पारदर्शिता बरतने के निर्देश भी दिए गए हैं। प्रत्येक प्रस्ताव में संबंधित व्यक्ति की उपलब्धियों, योगदान और सेवाओं का संक्षिप्त लेकिन प्रभावशाली विवरण शामिल किया जाएगा, ताकि भारत सरकार द्वारा किए जाने वाले मूल्यांकन में सहायता मिल सके। मुख्य विकास अधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे ऐसे महानुभावों की पहचान कर उनके नाम प्रस्तावित करने हेतु शासन को समयबद्ध रूप से उपलब्ध कराएं, ताकि जनपद के गौरवशाली व्यक्तित्वों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा सके।

यह भी पढ़ें:

Shahjahanpur News: परिवार परामर्श केंद्र में दो परिवारों की सुलझी तकरार, लौटे एक साथ

Advertisment

Shahjahanpur News: हाईवे पर टहल रहे व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

Shahjahanpur News: घनी आबादी के बीच रेडीमेड कपड़ों की दुकान में आग, लाखों का नुकसान

शाहजहांपुर में National Highway पर दो ट्रकों की टक्कर, CNG ट्रक चालक घायल, 8 किमी लंबा जाम में फंसे यात्री

Advertisment
Advertisment