/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/16/SZwMhqvfGAB7efeDHKRd.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता
जलालाबाद की सब्जी मंडी में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब दो दुकानों में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते दोनों दुकानें जलकर खाक हो गईं। इस हादसे में दो दुकानदारों सतीश कुमार और शेरू को करीब दस लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।
जानकारी के अनुसार, आढ़ती सतीश कुमार व शेरू प्रतिदिन की तरह दोपहर करीब दो बजे अपनी दुकानें बंद कर घर चले गए थे। इसके कुछ ही समय बाद दोनों दुकानों से धुआं उठता देखा गया। स्थानीय लोगों ने जब तक कुछ समझा, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दुकान में रखा इलेक्ट्रिक कांटा, टनों में रखा टमाटर, अदरक, गाजर, हरी मिर्च, नींबू, काउंटर और जरूरी रजिस्टर आदि जलकर राख हो गए।
यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : किशोरी ने लगाकर दी जान, परिवार खेत से लौटा तो कमरे में मिला शव
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/16/EBbYvX5CNmCI38Bl7eOR.jpg)
आग लगने का कारण पता नहीं चल सका
दुकानदारों का कहना है कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन संदेह है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने जानबूझकर आग लगाई है। घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और दुकान का सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया।आढ़तियों ने मंडी समिति पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि मंडी परिसर में न तो पीने के पानी की सुविधा है और न ही किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए आग बुझाने की व्यवस्था। अगर समय पर पानी उपलब्ध होता तो नुकसान को काफी हद तक रोका जा सकता था। दुकानदारों ने प्रशासन से इस घटना की जांच कराने और नुकसान की भरपाई के लिए मुआवज़े की मांग की है।
यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : बंदियों के लिए पहल: शाहजहांपुर जिला जेल में बन रहा अत्याधुनिक जिम