/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/26/i2rHXvwwSgipBR7csKa4.jpg)
मेरठ विकास प्राधिकरण के ओएसडी व रिटायर्ड पीसीएस अधिकारी की पत्नी का बैग नौचंदी एक्सप्रेस में चोरी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/bareilly-ad-2025-07-21-19-51-55.jpg)
मेरठ विकास प्राधिकरण के ओएसडी और रिटायर्ड पीसीएस अधिकारी मनोज कुमार सिंह को शाहजहांपुर में बड़ा झटका लगा, जब उनकी पत्नी अंजू सिंह का बैग ट्रेन में चोरी हो गया। यह घटना 18 मार्च की रात हुई, जब वे मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन से नौचंदी एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे।
दंपति ट्रेन के एचए कोच के बी केबिन में बर्थ नंबर 5 और 7 पर यात्रा कर रहे थे। सफर के दौरान वे सो गए, लेकिन जब ट्रेन शाहजहांपुर स्टेशन पहुंची और उनकी नींद खुली, तो अंजू सिंह को उनका बैग गायब मिला। उन्होंने पूरे कोच में बैग की तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।
यह भी पढ़ें :सड़क हादसा : शाहजहांपुर में ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई कार चार घायल, दो की हालत गंभीर
बैग में थे कीमती सामान:
चोरी हुए बैग में मोबाइल फोन, सिम कार्ड, घड़ी, दो चश्मे, तीन हजार रुपए नकद, घर की चाबियों का गुच्छा और दवाइयां थीं। बैग चोरी होने से परेशान दंपति ने तुरंत जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई।
जीआरपी ने दर्ज की एफआईआर:
शिकायत मिलने के बाद जीआरपी ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल जीआरपी ट्रेन में यात्रियों से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें :सड़क हादसा : अनियंत्रित कार ई-रिक्शा से टकराकर खाई में गिरी, दो युवक गंभीर घायल
यात्रियों के लिए सतर्कता की जरूरत:
यह घटना बताती है कि ट्रेनों में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं और यात्रियों को अपने सामान की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) भी यात्रियों से अपील करता है कि वे यात्रा के दौरान अपने सामान पर विशेष ध्यान दें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत रेलवे अधिकारियों को दें।
यह भी पढ़ें :विश्व गौरैया दिवस : घर-आंगन की चहचहाहट बचाने का संकल्प