Advertisment

Shahjahanpur News: मंत्री सुरेश खन्ना ने विकास कार्यों में लापरवाही पर लगाई फटकार, जानिए कौन अफसर आया निशाने पर

शाहजहांपुर के कैंटोनमेंट एरिया स्थित सामुदायिक भवन में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने जनपद की निर्माणाधीन और स्वीकृत परियोजनाओं की समीक्षा की। जिसमें अधिकारियों को समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

शहर के कैंटोनमेंट क्षेत्र स्थित सुभाष चंद्र बोस नवनिर्मित सामुदायिक भवन में सोमवार को जनपद की निर्माणाधीन एवं स्वीकृत परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने की।

बैठक में जनपद के विभिन्न प्रमुख विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि समस्त कार्य निर्धारित समयसीमा में हर हाल में पूर्ण किए जाएं। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि जनहित से जुड़ी परियोजनाओं में किसी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंत्री ने बताया कि हथौड़ा स्थित स्टेडियम का निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है और इसे 26 दिसंबर से पूर्व हर हाल में पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्य पूर्ण होते ही हस्तगत की प्रक्रिया भी तत्काल कराई जाए।

शहीद द्वार पर प्रस्तावित मल्टीलेवल कार पार्किंग तथा प्लेनेटोरियम की योजना शासन को प्रेषित कर दी गई है, जिनके टेंडर की प्रक्रिया वर्तमान में चल रही है। नगर निगम के जोनल ऑफिस का कार्य भी संतोषजनक बताया गया, जिसे समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाएगा। नगर निगम के मुख्य कार्यालय के कार्य में देरी पर मंत्री ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने अधिशासी अभियंता सी एंड डीएस से नवंबर तक कार्य पूर्ण न होने के कारण पूछताछ की तथा संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी करने और जिम्मेदार संस्थाओं पर पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए। मंत्री ने टाउन हॉल स्थित हॉकी क्लब में एस्ट्रोटर्फ बिछाने के लिए परियोजना प्रस्ताव निदेशालय को भेजे जाने के आदेश दिए। वहीं सीनियर सिटीजन केयर सेंटर का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। नगर निगम का शॉपिंग कॉम्प्लेक्स शिलान्यास की प्रतीक्षा में है जबकि ककरा क्षेत्र में कन्वेंशन सेंटर का फाउंडेशन कार्य आरंभ हो चुका है। साथ ही अर्बन हाट और हनुमत धाम रिवरफ्रंट विकास योजना पर भी कार्य सक्रिय रूप से जारी है।

कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने स्पष्ट किया कि सरकार की प्राथमिकता है कि सभी विकास कार्य समयबद्ध, पारदर्शी और जनहित को ध्यान में रखते हुए पूरे किए जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी भी स्तर पर कोताही पाई गई, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, एडीएम प्रशासन रजनीश मिश्रा, एडीएम एफआर अरविंद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:

Advertisment

Weather today: शाहजहांपुर में बारिश और तेज हवाएं चलेंगी, उमस भरी गर्मी करेगी बेचैन

शाहजहांपुर के मेडिकल कालेज में गैस लीकेज की अफवाह से अफरातफरी, मरीज की मौत, तीमारदार में आक्रोश

हरिद्वार शिविर से पहले तिलहर में तैयारियों का मंथन, 28 को भाकिमयू की बैठक— जानिए क्या हैं एजेंडे में खास

Advertisment
Advertisment