Advertisment

Shahjahanpur News: अपहृत छात्रा के मोबाइल की लोकेशन मिली मुंबई की, पुलिस ने बरामद कर लिया थाने से 50 कदम दूर

शाहजहांपुर मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के एक गाँव की 13 वर्षीय हाईस्कूल छात्रा, जो 10 मई को लाखों रुपए और आभूषण लेकर घर से गायब हो गई थी, को आज पुलिस ने थाने से 50 कदम दूरी से बरामद कर लिया। मेडिकल रिपोर्ट के लिए जिला अस्पताल शाहजहांपुर भेज दिया गया।

author-image
Harsh Yadav
मीरानपुर कटरा थाना

मीरानपुर कटरा थाना Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता

जनपद के  मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के एक गाँव की 13 वर्षीय हाईस्कूल छात्रा, जो 10 मई को लाखों रुपए और आभूषण लेकर घर से गायब हो गई थी, को आज पुलिस ने थाने से 50 कदम दूर से  बरामद कर लिया। छात्रा को मेडिकल रिपोर्ट के लिए जिला अस्पताल शाहजहांपुर भेज दिया गया है।बताया जाता है कि 10 मई को प्रातः सात बजे छात्रा अपने घर से कहकर कटरा स्थित इंटर कॉलेज पढ़ने के लिए निकली थी। लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी, जिससे परिवार के लोग चिंतित हो गए। छात्रा के पिता ने मीरानपुर कटरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई और बताया कि उनकी बेटी घर से लाखों रुपये और आभूषण साथ ले गई है।


पुलिस ने घटना के बाद सर्विलांस तकनीक का सहारा लिया और छात्रा का लोकेशन ट्रेस किया। पुलिस के अनुसार, छात्रा का लोकेशन मुंबई शहर में पाया गया, जिसे लेकर परिजनों का दिल टूट गया। इस सूचना ने परिवार में हड़कंप मचाया, और वे लगातार पुलिस से बेटी की सुरक्षित वापसी की दुआएं करने लगे।इसके बाद, पुलिस ने लगातार छानबीन की और अंततः आज सुबह साढ़े नौ बजे छात्रा को शाहजहांपुर के मेन चौराहा ओवरब्रिज के नीचे से बरामद कर लिया।


 छात्रा को सुरक्षित पाकर पुलिस ने उसे तुरंत मेडिकल चेकअप के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस के अनुसार, छात्रा के मामले में अभी और जांच की जा रही है। यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसने इतनी बड़ी राशि और आभूषणों के साथ घर क्यों छोड़ा और मुंबई तक कैसे पहुंची। पुलिस की टीमें इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही हैं।अब सवाल यह उठता है कि क्या यह किसी प्रकार की साजिश है या लड़की का खुद का निर्णय? इस मामले में और जानकारी मिलने पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है और सभी ने पुलिस की तत्परता और सक्रियता की सराहना की है, जो समय पर छात्रा को बरामद करने में सफल रही।

यह भी पढ़ें:-

Shahjahanpur News: कानून व्यवस्था, जनसुरक्षा और प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शी दिखेगी शाहजहांपुर पुलिस, एसपी ने दिए निर्देश

Advertisment

Agriculture: "राइस किंग" शाहजहांपुर की बादशाहत बरकरार, बेहतर चावल उत्पादन से प्रदेश में फिर बना सिरमौर

shahjahanpur Newse : दहेज में सोने की ईंट और दो लाख की मांग: शाहजहांपुर में पति ने मारपीट कर पत्नी को निकाला घर से, एफआईआर दर्ज

ब्रेकिंग न्यूज: शाहजहांपुर में एडीएम प्रशासन संजय पांडेय का तबादला, प्रयागराज भेजे गए, सहारनपुर से आएंगे रजनीश मिश्रा

Advertisment
Advertisment