थाना कांट Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता
जनपद के थाना कांट क्षेत्र की रहने वाली सरीता देवी ने दहेज प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाते हुए पति और ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता की शादी दो साल पहले सीतापुर जिले के मछरेहटा थाना क्षेत्र स्थित गांव जटपुरवा निवासी शिव लखन से हुई थी।सरीता के अनुसार, शादी के कुछ समय बाद ही पति शिव लखन का व्यवहार बदल गया और उसने दहेज की मांग शुरू कर दी। पति ने दुकान खोलने के लिए दो लाख रुपये नकद, मकान निर्माण के लिए दस हजार सोने की ईंट और एक सोने की चेन की मांग की। जब सरीता ने अपने पिता की कमजोर आर्थिक स्थिति का हवाला देकर यह मांग पूरी करने में असमर्थता जताई, तो पति ने उसके साथ दुर्व्यवहार शुरू कर दिया।
पीड़िता का आरोप है कि दहेज न मिलने पर उसके साथ आए दिन मारपीट की जाने लगी। उसे खाना देना बंद कर दिया गया और मानसिक रूप से भी प्रताड़ित किया गया। परिजनों ने कई बार पति को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई असर नहीं हुआ।स्थिति तब और गंभीर हो गई जब तीन जनवरी को ससुराल वालों के उकसावे पर पति ने सरीता के साथ बेरहमी से मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया। वर्तमान में सरीता अपने मायके में रह रही है और मानसिक व शारीरिक रूप से अत्यंत परेशान है।पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह मामला दहेज प्रथा और महिला उत्पीड़न के खिलाफ कानून व्यवस्था की संवेदनशीलता को फिर से उजागर करता है, जिसमें न्याय की उम्मीद के साथ पीड़िता ने प्रशासन का दरवाजा खटखटाया है।
यह भी पढ़ें:-
Shahjahanpur News: शाहजहांपुर जेल में विधिक साक्षरता शिविर, बंदियों को बताए गए कानूनी अधिकार