शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
जनपद के कलान थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना में नौ साल की बालिका की तालाब में डूबकर मौत हो गई। बच्ची का पैर फिसलने के बाद वह गहरे पानी में जा गिरी। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने शव को तालाब से बाहर निकाला। मासूम की मौत से गांव में शोक का माहौल है और परिवार में कोहराम मच गया है।जानकारी के मुताबिक, कलान थाना क्षेत्र के रसूलपुर गंगोरा गांव निवासी शिल्पी की नौ वर्षीय बेटी अंजलि सोमवार सुबह परिवार के अन्य बच्चों के साथ गांव की गोशाला के पास तालाब के किनारे जानवर चराने गई थी। इसी दौरान खेल-खेल में अंजलि का पैर फिसल गया और वह अचानक तालाब में गिर गई।
अंजलि को डूबता देख आसपास मौजूद बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। बच्चों की आवाज सुनकर पास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे। वहीं, सूचना मिलते ही अंजलि के परिजन भी तालाब पर आ गए। ग्रामीणों ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया और लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अंजलि के शव को तालाब से बाहर निकाला।बेटी के शव को देखते ही मां शिल्पी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पूरे परिवार में गहरा शोक छा गया है। गांव के लोग परिवार को ढांढस बंधाने में जुटे हैं, लेकिन मां की चीख-पुकार से वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गईं।इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में भी मातम पसर गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तालाब के किनारे सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की दुखद घटनाएं दोबारा न हों।
यह भी पढ़ें:-
जानिए, शाहजहांपुर में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत कारीगरों को कैसे मिलेगा निःशुल्क प्रशिक्षण
शाहजहांपुर में अवैध तमंचा के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार, छह मुकदमों में नामजद
नैनीताल की ओर जा रही कार की ट्रक से भीषण भिड़ंत, शाहजहांपुर में तीन की मौत, दो गंभीर
शाहजहांपुर को मिला विकास का महासंकल्प, 424 करोड़ की 24 परियोजनाओं का शिलान्यास