शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
जनपद के थाना कटरा क्षेत्र में स्थानीय पुलिस ने एक बड़े अपराधी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ पहले से ही गंभीर धाराओं में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम कटरा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति अवैध हथियार के साथ राजश्री फैक्ट्री रोड के पास एक खाली मकान में मौजूद है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल के नेतृत्व में उपनिरीक्षक संत कुमार राठी कांस्टेबल शुभम सिंह और कांस्टेबल आशीष कुमार की टीम ने त्वरित कार्रवाई की।पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी पहचान आरिश पुत्र मोहम्मद यूनुस निवासी ग्राम खैरपुर, थाना कटरा, उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक अवैध 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।
पुलिस ने आरोपी को थाने लाकर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया और रविवार को न्यायालय में पेश कर उसे जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी आरिश एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ पूर्व में भी कटरा थाने में गैंगस्टर एक्ट और गोवध अधिनियम सहित छह मुकदमे दर्ज हैं।पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल ने बताया कि स्थानीय स्तर पर अवैध गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है ताकि क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनी रहे।इस सफलता के लिए कटरा पुलिस टीम की सराहना की जा रही है। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस तत्परता पर संतोष जताया है।
यह भी पढ़ें:-
अत्याचारः शाहजहांपुर के बाल/शिशु गृह में बच्चों की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल
शाहजहांपुर को मिला विकास का महासंकल्प, 424 करोड़ की 24 परियोजनाओं का शिलान्यास
शाहजहांपुर वेटरन की करारी जीत, हरदोई को 227 रन से चटाई धूल
शाहजहांपुर वेटरन की करारी जीत, हरदोई को 227 रन से चटाई धूल