/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/14/ZpN0FsgTOTFMO5vp7PAH.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता
जनपद में राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस के अवसर पर सोमवार को रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जिला सचिव डॉ. विजय जौहरी के नेतृत्व में जनपद के अग्निशमन कार्यालय पहुंचकर मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार सिंह समेत अन्य फायरकर्मियों को उनके अदम्य साहस और उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए सम्मानित किया।
समारोह में अग्निशमन अधिकारी डॉ.बी.एन.पटेल, लीडिंग फायरमैन नेक सहाय, मोहनलाल वर्मा, फायर सर्विस चालक सत्यालाल गौतम, फायरमैन रामपाल सिंह, देवेंद्र कुमार एवं संतोष कुमार को सोसाइटी का प्रतीक चिन्ह भेंटकर, शॉल ओढ़ाकर तथा मिष्ठान वितरित कर सम्मानित किया गया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/14/mFqpac3wfLJgbzuZQgVu.jpg)
यह भी पढ़ें:Shahjahanpur Police ने रोज़ा प्रीमियर क्रिकेट टूर्नामेंट जीता, CO सिटी पंकज पंत बने हीरो
इस अवसर पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने उपस्थितजनों को अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव हेतु जरूरी उपायों की जानकारी दी और बताया कि किस तरह जागरूकता से बड़ी घटनाओं को टाला जा सकता है।
जिला सचिव डॉ. विजय जौहरी ने कहा कि जनपद के लिए यह गर्व की बात है कि यहां के मुख्य अग्निशमन अधिकारी एवं अन्य कर्मचारियों को भारत सरकार के गृह मंत्रालय, महानिदेशक अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा एवं होमगार्ड्स द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर भी सम्मानित किया गया है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/14/UiINF9nlVLcGesw7MKAF.jpg)
इस अवसर ये लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर डॉ. एस.पी. कौशल, डॉ. अंकित गुप्ता, साजिद खान, पारुल गुप्ता, प्रेमलता वर्मा, अवनीश सक्सेना, अग्रज जौहरी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की जानकारी जिला प्रबंधन समिति के सदस्य अनुज जोहरी ने दी।
यह भी पढ़ें:आंबेडकर जयंतीः शाहजहांपुर में धूमधाम से मनाई जयंती, संविधान की प्रस्तावना की ली शपथ
यह भी पढ़ें:खालसा साजना दिवसः शाहजहांपुर जिला कारागार में गूंजा बोले सो निहाल.. सत श्री अकाल