/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/14/rgiaALpwS7dWKEbSBCqd.jpeg)
पंकज वर्मा को नियुक्ति पत्र देते प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने तीसरी बार पंकज वर्मा सर्राफ को संगठन में व्यापारियों के प्रति निष्ठा व समर्पण भाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल में प्रांतीय मंत्री व जिलाध्यक्ष शाहजहांपुर पद पर पुनः मनोनीत किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने पटका पहनाकर स्वागत किया व मनोनयन पत्र सौंपा। इस मौके पर पंकज वर्मा सर्राफ ने प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता को भरोसा दिलाया कि वह व्यापारी हितों की रक्षा के लिए सदैव खड़े रहेंगे। पंकज के इस पद पर मनोनयन से शाहजहांपुर के व्यापारियों में खुशी है।
पंकज वर्मा ने कहा है कि हमने सदैव व्यापारी हित में संघर्ष किया है। व्यापारियों की समस्याओं को एक बार फिर जोरदार तरीके से उठाकर शासन प्रशासन के स्तर पर निस्तारण कराने के लिए संघर्ष किया जाएगा। यह मनोनयन मेरा नहीं बल्कि शाहजहांपुर के एक-एक व्यापारी का है। हमेशा से कंधे से कंधा मिलाकर चलना ही हमने सीखा है। उन्होंने सभी व्यापारियों से सहयोग मांगा।
यह भी पढ़ेंः-
Shahjahanpur News : सपा सांसद आदित्य यादव का भाजपा पर हमला: कहा- भाई को भाई से लड़ाती है बीजेपी