Advertisment

सड़क सुरक्षा: आईटीएमएस से जुड़ेंगे पेट्रोल पंपों के कैमरे, हेलमेट न लगाने वालों पर होगी कार्रवाई

बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों पर अब कार्रवाई और आसान होगी। प्रशासन ने पांच दिन के भीतर पेट्रोल पंपों पर लगे सीसीटीवी आईटीएमएस से जोड़ने के निर्देश दिए। एेसा होते ही बिना हेलमेट के पंप पर पेट्रोल लेने वालों पर सीधे कार्रवाई हो सकेगी।

author-image
Narendra Yadav
शाहजहांपुर न्यूज

शाहजहांपुर में बैठक लेते जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने वालों पर सख्ती करते हुए अब पेट्रोल पंपों पर लगे सीसीटीवी को जिला मुख्यालय के आईटीएमएस से जोड़ने के निर्देश दिए हैं। यह प्रक्रिया पांच दिनों में पूरी कर लेने को कहा है। अब पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के पेट्रोल डलवाने आने वाले दो पहिया वाहन चालकों पर रेड लाइट पर चौराहा क्रास करने की तरह आटोमेटिक चालान की कार्रवाई कर दी जाएगी। उन पंप संचालकों पर शिकंजा कसा जा सकेगा जोकि बना हेलमेट वाले चालकों को पेट्रोल दे रहे हैं। 

यह भी पढ़ेंः-

Shahjahanpur News : पहले मोबाइल पर सीखा तारीक फिर फंदे पर लटक गई जेई की पत्नी

जिलाधिकारी ने बैठक में लिए गए कई अहम फैसले 

बैठक में जिलाधिकारी ने अन्नपूर्णा भवनों के सम्बन्ध में यह पाया गया कि 44 भवनों का पूर्ण रूप से निर्माण हो चुका है एवं उनमें से 40 भवनों में उचित दर विक्रेताओं द्वारा वितरण भी प्रारम्भ कर दिया गया है, 14 अन्नपूर्णा भवनों में आंशिक कार्य (बिजली कार्य, शटर, फर्श/प्लास्टर व पुताई आदि) का कार्य शेष है जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने  निर्देश दिए कि 15 दिवस के अन्दर समस्त कार्य पूर्ण करा लिये जाने तथा सभी अन्नपूर्णा भवनों में अगले माह से वितरण कार्य अनिवार्य रूप से प्रारम्भ करा दिया जाये। ई- केवाईसी के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि निर्धारित अवधि 30 अप्रैल तक कार्य पूर्ण करा लिया जाए। जीरो पॉवर्टी के अन्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों पर 15 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से राशनकार्ड निर्गत करने का कार्य पूर्ण किये जाने के सम्बन्ध में सभी पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित दिया।

यह भी पढ़ेंः-

Shahjahanpur News: खालसा साजना दिवस पर शाहजहांपुर में गूंजे बोले सो निहाल के जयकारे

नो हेलमेट नो फ्यूल पर यह हुआ सख्त आदेश

Advertisment

जिलाधिकारी न निर्देश दिए कि सभी पेट्रोल पम्पों पर स्थापित कैमरों की एक्सेस को 

 से एक सप्ताह के अन्दर जोड़ने का कार्य पूर्ण कर लिया जाए। इसके अतिरिक्त मृतक अन्त्योदय कार्डधारक के स्थान पर उसके परिवार के ही सदस्य जिसका नाम उक्त राशनकार्ड में सदस्य के रूप में दर्ज है, का अन्त्योदय कार्ड बनाया जाये यदि वह अपात्रता की श्रेणी में नहीं है। साथ ही सतर्कता समिति की भी बैठक की गयी, जिसमें 100 प्रतिशत आधार सीडिंग कराये जाने, उचित दर विक्रेताओं द्वारा खा‌द्यान्न की रिसीविंग समयान्तर्गत कराये जाने के निर्देश सभी पूर्ति निरीक्षकों को दिये गये। उन्होंने नो हेलमेट नो फ्यूल के आदेश को सख्ती से लागू किये जाने के निर्देश दिये।

सड़क सुरक्षा समिति बैठक : हादसे रोकने के लिए हाइवे पर डिवाइडर और टर्न पर लगवाएं रिफ्लेक्टर

Advertisment
Advertisment