Advertisment

शाहजहांपुर न्यूजः समाजवादियों ने मनाई ज्योतिबा फुले की जयंती

जनपद में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादियों ने महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती धूमधाम से मनाई। इस मौके पर उनके चित्र पर पार्टी के सभी नेताओं व पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर उनको याद किया।

author-image
Narendra Yadav
शाहजहांपुर न्यूज

समाजवादी पार्टी कार्यालय में महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र पर पुष्प अर्पित करते पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाज सुधारक और लेखक महात्मा ज्योतिराव गोविंद राव फुले (ज्योतिबा फुले) की जयंती बिजलीपुरा स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय मनाई गई। इस मौके पर उनके चित्र पर पार्टी के सभी नेताओं व पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर उनको याद किया।

सपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान की अध्यक्षता में ज्योतिबा फुले जयंती गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व मंत्री अवधेश कुमार वर्मा, जिला महासचिव रंणजय सिंह यादव, प्रदेश सचिव रामसूरत यादव, सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश प्रमुख महासचिव सैयद रिजवान अहमद, महानगर अध्यक्ष चौधरी रामकुमार भोजवाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ नवनीत यादव, जिला उपाध्यक्ष अवधेश कुमार पाल, जिला सचिव संतोष पाल, अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव, नाजिम फारूकी, छात्र सभा के जिला अध्यक्ष प्रसून कुमार कनौजिया, लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष उत्पल यादव, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मोनू कुरैशी मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ेंः-

शाहजहांपुर के इस मंदिर का रहस्यमयी इतिहासः कपाट बंद, छह माह को मंदिर में विराजीं माता रानी, पुजारी ही लगाएंगे भोग और करेंगे पूजा

समाज सुधारक ज्योतिबा फुले का बड़ा योगदान

सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खान ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले का बड़ा योगदान समाज के लिए रहा। उन्होंने समाज के लिए साहित्य सृजन किया। कभी भी जातिवादी विचारों को ध्यान नहीं दिया। सर्व समाज के लिए उन्होंने काम किया। उनकी जयंती पर हमें उनके विचारों को आत्मसात करना चाहिए।   

Advertisment
Advertisment
Advertisment