/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/11/3IrammfRG64iWaNKvwnT.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
जनपद में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने अचानक थाना सदर बाजार का आकस्मिक निरीक्षण किया। उनके अचानक पहुंचने से थाने में हड़कंप मच गया। एसपी ने सबसे पहले अपराध रजिस्टर की जांच की और थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान से दर्ज मामलों में की गई कार्रवाई की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने अपराध रजिस्टर के साथ-साथ मालखाना, हवालात, महिला हेल्प डेस्क, कंप्यूटर कक्ष, मुंशी कक्ष व थाना परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों से थाने में लंबित मामलों की प्रगति की जानकारी ली और शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने अपराध से जुड़े अभिलेखों की गहनता से जांच की और पाया कि कुछ दस्तावेज असंगठित हैं। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए सभी अभिलेखों को पूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से रखने के निर्देश दिए।
एसपी द्विवेदी ने महिला हेल्प डेस्क की भी समीक्षा की और महिला पीड़ितों को समय पर सहायता उपलब्ध कराने पर जोर दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि थाने का वातावरण अनुशासित और जनसहायक होना चाहिए। निरीक्षण के अंत में एसपी ने थाना प्रभारी सहित समस्त स्टाफ को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे जनसुनवाई को प्राथमिकता दें और मामलों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News: शूटिंग के शौकीनों के लिए खुशखबरी, शाहजहांपुर में खुली आधुनिक रेंज
सुभाष चंद्र बोस सामुदायिक भवन का लोकार्पण, मंत्री सुरेश खन्ना ने दी क्षेत्रवासियों को नई सौगात