शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
जनपद में चचेरी बहन की शादी के दिन एक किशोर की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हृदय विदारक घटना शनिवार रात करीब 9 बजे कांट-पाली मार्ग पर एक ईंट भट्ठे के पास दो बाइकों की भिड़ंत के कारण हुई। मृतक की पहचान हरदोई जिले के थाना पचदेवरा के गांव धर्मपुर निवासी 17 वर्षीय सुमित के रूप में हुई है। हादसे में सुमित के चचेरे भाई प्रेम और दूसरी बाइक पर सवार सुधीर व उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। दुखद बात यह है कि मृतक सुमित और घायल युवकों में से कोई भी हेलमेट नहीं पहने हुए था।पुलिस के अनुसार अल्हागंज क्षेत्र के सुधीर अपने एक साथी के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए कुर्रियाकलां की ओर आ रहे थे। वहीं सुमित अपने चचेरे भाई प्रेम के साथ कुर्रियाकलां से हरदोई जिले की सीमा पर स्थित गांव धर्मपुर जा रहे थे। रास्ते में ईंट भट्ठे के पास दोनों बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को कांट सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने सुमित को मृत घोषित कर दिया। प्रेम और सुधीर की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, और वहां से भी उन्हें बेहतर इलाज के लिए बरेली रेफर कर दिया गया।मृतक सुमित अपने तीन भाइयों और दो बहनों में दूसरे नंबर का था। वह कुतुआपुर के ईंट भट्ठे पर ईंट पाथने का काम करता था। रविवार को उसकी चचेरी बहन की शादी थी, जिसकी खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं। इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। परिवार में शादी की तैयारियों के बजाय अब गम का माहौल छाया हुआ है। इस घटना ने एक बार फिर हेलमेट पहनने की अनिवार्यता और सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की अहमियत को रेखांकित किया है।
यह भी पढ़ें:-
नैनीताल की ओर जा रही कार की ट्रक से भीषण भिड़ंत, शाहजहांपुर में तीन की मौत, दो गंभीर
अत्याचारः शाहजहांपुर के बाल/शिशु गृह में बच्चों की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल
शाहजहांपुर को मिला विकास का महासंकल्प, 424 करोड़ की 24 परियोजनाओं का शिलान्यास
नैनीताल की ओर जा रही कार की ट्रक से भीषण भिड़ंत, शाहजहांपुर में तीन की मौत, दो गंभीर