/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/08/tNa3WEYkAzLzocdLLbYN.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
नवीन गल्ला मंडी में बुधवार सुबह अचानक उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान एक युवक ने पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी। इस आपत्तिजनक हरकत का विरोध करते हुए एक किशोर को चाकू मार दिया गया। घटना के बाद मंडी क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह मंडी में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में की गई कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा हो रही थी। स्थानीय लोग इसे देश की सुरक्षा का सटीक और साहसिक कदम बता रहे थे। इसी दौरान मंडी में पल्लेदारी करने वाले मोहल्ला कटरा बाजार निवासी मोहिद खान ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगा दिए। उसका यह रवैया वहां मौजूद लोगों को नागवार गुजरा।
इसी मंडी में मौजूद गांव धर्मगदापुर निवासी लाल बहादुर का 13 वर्षीय बेटा सुरजीत कुमार भी वहां मौजूद था। उसने नारेबाजी का विरोध किया, जिससे गुस्साए मोहिद खान ने सुरजीत पर चाकू से हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमला इतना अचानक था कि लोग कुछ समझ ही नहीं पाए। तभी पास में मौजूद वसीम नामक युवक ने भी हमलावर का साथ दिया। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई। गुस्साए लोगों ने मोहिद को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों मोहिद खान व वसीम को गिरफ्तार कर लिया।
घायल किशोर सुरजीत को तत्काल अस्पताल भेजा गया जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। पुलिस ने बताया कि दोनों युवक मंडी में पल्लेदारी का कार्य करते हैं और घटना की जांच गंभीरता से की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उधर घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू युवा संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष राघव श्रीवास्तव नगर महामंत्री मोहित राणा करन कश्यप समेत संगठन के कई कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की। स्थिति को देखते हुए मंडी क्षेत्र के कई दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। पुलिस ने समय रहते स्थिति पर नियंत्रण पा लिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपी मोहिद और वसीम को जेल भेज दिया गया है। फिलहाल मंडी क्षेत्र में शांति बनी हुई है लेकिन पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है।
यह भी पढ़ें;
Shahjahanpur News : नहीं थम रहा अवैध खनन का कारोबार, पुलिस प्रशासन बेपरवाह